लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आष्टा में आज देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी के नेतृत्व में नगर के सांदीपनी विद्यालय कन्नौद रोड से विशाल “यूनिटी मार्च “ एकता पदयात्रा निकाली गई । उक्त एकता पद यात्रा सांदीपनी विद्यालय से प्रारंभ हो कर नया बस स्टैंड,अस्पताल चौराहा, परदेशीपुरा, बुधवारा,गल चौराहा होते हुए मानस भवन पहुची

यहा पर एकता मार्च का समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता एवं सरदार बल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी,विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाडा सहित सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर के किया । एकता पद यात्रा यूनिटी मार्च में अतिथि के रूप में उपस्तिथ सांसद,विधायक,जिला भाजपा अध्यक्ष सहित सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया ।

युनिटी मार्च एकता पद यात्रा को सकम्बोधित करते हुए सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा कि आजादी के बाद लोह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल ने एक नही अनेकों कड़ी चुनोतियो का सामना करते हुए 500 से अधिक रियासतों का आजाद भारत मे विलय करवा कर इस देश की एकता,अखंडता को मजबूत किया । जब सरदार बल्लभभाई पटेल के अथक प्रयासों से भारत एक हो गया उसकी एकता और अखंडता मजबूत हो गई तब भारत की एकता अखंडता,सुरक्षा कैसे सुरक्षित रहे इसको लेकर विचार विमर्श शुरू हो गया ।

सांसद सोलंकी ने कहा की भारत एक रहे,अखंड रहे,एक भारत-श्रेष्ठ भारत का जो सपना सरदार बल्लभभाई पटेल ने देखा था उनके सपने को पूरा करने का कार्य आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे है । आज गुजरात के नर्मदा जिले में देश की एकता और अखंडता के प्रतीक माने जाने वाले लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की विशाल प्रतिमा स्थापित की है ।

आज पूरे देश मे जैसी आज आष्टा में एकता यात्रा निकाली वैसी पूरे देश मे निकाली जा रही है,जो एकता और अखंडता का संदेश देती है ।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह पदयात्रा सरदार पटेल के एक भारत, अखंड भारत के अडिग विश्वास को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने सरदार पटेल का स्मरण करते हुए कहा कि आजादी के बाद देशी रियासतों का भारत में विलय कर पूरे देश को उन्होंने एक सूत्र में पिरोया है।

आयोजित युनिटी मार्च के उक्त कार्यक्रम को विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाडा,पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागौरी आदि ने भी संबोधित कर सरदार बल्लभभाई पटेल के द्वारा भारत की एकता और अखंडता के लिये जो कार्य किये उनका स्मरण कर कहा की पटेल साहब को हम सब की यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम सब भारत की एकता और अखंडता को कभी भी आंच नही आने देंगे ।

सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने इस अवसर पर उपस्तिथ सभी नागरिको,विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई । कार्यक्रम का संचालन जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एवं आभार नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष श्रीमति अंजनी विशाल चौरसिया ने व्यक्त किया । आयोजित युनिटी मार्च एकता पदयात्रा के कार्यक्रम में ललित नागोरी,नगीन चंद्र जैन, धनरुपमल जैन,अकबर सिद्दीकी,जितेंद्र सोलंकी,

धारासिंह पटेल,हेमकुंवर मेवाड़ा, रायसिंह मेवाडा, सोनू गुणवान,कल्याणसिंह ठाकुर,गजराजसिंह मेवाडा,कैलाश बगाना,
शिव पाटीदार,देवजी पटेल,मिठ्ठूपुरा सरकार,श्रीमति अंजनी चौरसिया,पार्षद तारा कटारिया,विजेंद्रसिंह ठाकुर,राकेश सिसोदिया,पिंटू परमार,विशाल चौरसिया,भुरू खा,बाबूलाल मालवीय,तारा कटारिया,निर्मला कुशवाह,गिरजा कुशवाह,प्रिया खंडेलवाल,नीलेश खंडेलवाल,वीरेंद्र ठाकुर,हरेन्द्र ठाकुर,कोमल जैन,कन्हैया गेहलोत

सौरभ जैन,धनरुपमल जैन,सुमित मेहता,मोहित सोनी,राजेन्द्र केशव,अर्जुन ठाकुर,महेंद्र ठाकुर,वीरेंद्र ठाकुर,देवेंद्र ठाकुर,ऋषि विश्वकर्मा,देवकरण पहलवान,जयसिंह ठाकुर,राजेन्द्र केशव,गगन खत्री,बंटू सोनी,अनिमेष सोनी,जुगल मालवीय,मानसिंह ठाकुर,राकेश प्रजापति,मनोहर बैरागी,निर्मल मेवाडा,सलीम ठेकेदार,सनी राबर्ड,सुरेश जैन,दुलीचन्द कुशवाह,भगवत मेवाडा,अलेरिया,जगदीश चौहान,सतीश सोनानिया,अनिल धनगर,उमेश शर्मा,सहित अन्य पदाधिकारी मंचाससीन रहे ।

एकता पदयात्रा में एसडीएम नितिन टाले, एसडीओपी आकाश अमलकर,सीईओ तिवारी,सीएमओ विनोद प्रजापति,बीआरसी अजबसिंह राजपूत शहीद भगतसिंह कॉलेज एवं सांदीपनी विद्यालय के प्राचार्य प्रजापति,सितवत खान , सभी एससीसी, स्काउट-गाइड,एनएसएस के साथ स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक,अधिकारी,शिक्षक,बड़ी संख्या में शामिल हुए।

“एसआईआर में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दो बीएलओ राज्य स्तरीय समारोह में आज होंगे सम्मानित
आष्टा विधानसभा डिजिटल सबमिशन में जिले में रहा अव्वल”

सीहोर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो बीएलओ भूरूलाल और गजराजसिंह को निर्वाचन आयोग द्वारा आज सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 19 नवंबर को भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा।

कलेक्टर बालागुरु के. के नेतृत्व में चल रहे एसआईआर अभियान के तहत दोनों बीएलओ ने घर-घर सर्वे कर गणना पत्रक वितरित करने, एकत्र करने और बीएलओ ऐप पर डिजिटलीकरण करने में उल्लेखनीय कार्यकुशलता दिखाते हुए जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
आष्टा विधानसभा क्षेत्र में भूरूलाल ने 95.80 प्रतिशत तथा गजराज सिंह ने 94.61 प्रतिशत डिजिटलीकरण का कार्य पूर्ण किया है।

कम समय में तेजी से कार्य सम्पन्न करने के कारण इनका प्रदर्शन सबसे उत्कृष्ट माना गया है। कलेक्टर बालागुरू के. ने दोनों बीएलओ को बधाई देते हुए इसे टीमवर्क, प्रतिबद्धता और तकनीकी दक्षता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया है।
“आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 30% मतदाताओं का डेटा ऑनलाइन सबमिट”

विधानसभा क्षेत्र 157 आष्टा में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान अब तक 30 प्रतिशत मतदाताओं का डेटा आनलाइन दर्ज किया जा चुका है। कुल 2,85,741 मतदाताओं में से 17 नवंबर शाम 6 बजे तक लगभग 85,600 मतदाताओं का विवरण ECINET पर अपलोड किया गया है।वेंडर द्वारा गणना पत्रकों की छपाई में विलंब होने के बावजूद, तेज प्रशासनिक कार्यशैली और बीएलओ-सुपरवाइजरों की सक्रियता के चलते आष्टा विधानसभा जिले में प्रथम स्थान पर रहा।
“उत्कृष्ट मतदान केंद्र”
मतदान केंद्र क्रमांक 40 भाटीखेड़ा – 98 प्रतिशत डिजिटलीकरण
मतदान केंद्र क्रमांक 120 बीसुखेड़ी – 97 प्रतिशत डिजिटलीकरण
“मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर सांसद,विधायक,जिला अध्यक्ष ने मंडल अध्यक्षो की ली समीक्षा बैठक
विधायक कार्यालय पर किया स्वागत”

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन दिनों मप्र में मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण कार्य एसआईआर चल रहा है । इसको लेकर भाजपा ने भी उक्त कार्य मे सहयोग एवं निगरानी हेतु अपनी पार्टी की ओर से भी सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ-2 की नियुक्ति की है । आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के कार्यालय में देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी,सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाडा,विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी

आठो मंडल अध्यक्षो,जिला पदाधिकारियों,एसआईआर कार्य के जिला संयोजक,विधानसभा संयोजक आदि की एक समीक्षा बैठक ली । बैठक में सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी,जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा,विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने उक्त कार्य मंडलो में,मतदान केंद्रों तक कैसा चल रहा है,कोई परेशानी तो नही आ रही है कि सभी से जानकारी ली एवं उक्त अति महत्वपूर्ण कार्य को बड़ी गम्भीरता से लेने की बात कही ।

बैठक में सभी मंडल अध्यक्ष सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी उपस्तिथ रहे । देवास सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी का आज पहली बार विधायक कार्यालय आगमन पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने सांसद एवं जिला अध्यक्ष जी का स्वागत सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

“प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त का वितरण किया
प्रधानमंत्री श्री मोदी को वर्चुअली,कृषि उपज मण्डी समिति करोंद भोपाल में सुना गया”
























