
कलेक्टर बालागुरू के. ने आष्टा एवं कृषि उपज मंडी और आष्टा क्षेत्र के अनेक मतदान केंद्रो पर बीएलओ द्वारा की जा रही एसआईआर प्रक्रिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, मंडी संचालन की प्रक्रियाओं और बीएलओ द्वारा की जा रही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। आष्टा, जावर
मंडी निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने खरीदी, तुलाई, नीलामी और भुगतान से संबंधित व्यवस्थाएं देखीं।


उन्होंने मंडी सचिव को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसान हित ही सर्वोपरि है, इसलिए हर प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नीलामी प्रक्रिया के दौरान बोली को कृत्रिम रूप से नीचे आने से रोकने के लिये मंडी सचिव और संबंधित अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये, ताकि किसानों को फसलों का उचित मूल्य मिल सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मॉइश्चर मीटर, ग्रेड सेपरेटर और अन्य तकनीकी उपकरणों के उपयोग की कार्यप्रणाली की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि मशीनों का सही उपयोग कर उपज की ग्रेडिंग वैज्ञानिक तरीके से की जाए ताकि किसानों को उनकी फसल की गुणवत्ता के अनुरूप वास्तविक कीमत प्राप्त हो सके।
कलेक्टर बालागुरू के. ने आष्टा क्षेत्र के अनेक मतदान केंद्रो पर जाकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरुप बीएलओ द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की प्रगति का जायज़ा लिया।

उन्होंने कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर बीएलओ, बूथ लेवल एजेंटों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की तथा एसआईआर प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना है, जिससे कोई भी योग्य नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे और किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में न जुड़ पाए। कलेक्टर ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर्स को जिम्मेदारी, सटीकता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मौके पर उपस्थित नागरिकों से भी चर्चा की और उन्हें गणना पत्रक सावधानीपूर्वक भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया, ताकि मतदाता सूची का पुनरीक्षण समय पर और सही ढंग से पूरा किया जा सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम नितिन टाले,तहसीलदार आरएल पगारे, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

“शिक्षा और संस्कार के मंदिर शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया”
बाल दिवस पर शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर संस्था प्रमुख प्रेम नारायण शर्मा एवं नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बाल मेले का शुभारंभ किया । उपस्थित सभी शिक्षक बच्चों एवं अभिभावकों ने सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रगान गाकर बाल उत्सव मेले का श्रीगणेश किया ।

बच्चे हमारी दुनिया का भविष्य होते हैं। बाल दिवस यानी 14 नवंबर का दिन बच्चों के लिए है। यह दिन उनकी मासूमियत जिज्ञासा और ऊर्जा को पहचानने के लिए है। इस दिन शिक्षक माता-पिता और समाज बचपन का जश्न मनाने सीखने और नैतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने के लिए एक साथ आते हैं।
उक्त बातें आज बाल दिवस के उपलक्ष में शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर के संचालक प्रेम नारायण शर्मा द्वारा कही गई । उन्होंने बच्चों से कहा कि आप हमारी दुनिया में खुशी और जादू लेकर आते हैं। आपकी हंसी आपकी जिज्ञासा और आपके छोटे-छोटे सवाल ही हमें सिखाते हैं कि जीवन को कैसे खुलकर जीना चाहिए ।

इस दिन केवल मनोरंजन का ही नहीं बल्कि यह याद दिलाता है कि आप कितने अनोखे और शक्तिशाली है। एक संस्था प्रमुख के नाते मैं आपको यही संदेश देना चाहता हूं कि अपनी कल्पना को कभी मत खोना। सीखते रहो बड़े सपने देखते रहो और सबसे महत्वपूर्ण हमेशा दयालु बानो चाहे आपकी राह में कितनी भी चुनौतियाॅं आए अपनी निर्मलता और खुशियां कभी मत छोड़ना। इस अवसर पर में सभी नन्हे मुन्ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। आप निरंतर आगे बढ़े और प्रगति करते रहे। आज विद्यालय में बाल मेले का आयोजन आपके द्वारा किया जा रहा है

जिसमें यह विभिन्न प्रकार के व्यंजन अनेकता में एकता का परिचय दे रहा है जिस तरह सभी व्यंजन स्वादिष्ट और आनंद से भरपूर है इसी प्रकार आप सभी बच्चों के जीवन में भी हमेशा आनंद बना रहे और आप ईमानदारी से अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहे।
विद्यालय में आयोजित बालमेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए जिनमें प्रमुख रूप से भेल, पानी पुरी, खमण, सैंडविच, मोमोस, साबूदाना बड़ा, मुंगेड़े, गुलाब जामुन एवं गेम्स के स्टॉल बच्चों द्वारा लगाए गए जिसका आनंद बच्चों अभिभावक व शिक्षकों ने भरपूर लिया। बाल मेले का संचालन शिक्षक संजीव दीक्षित द्वारा किया गया एवं अंत में आभार सुनील शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।


“एस.बी.एस.कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में लगा बाल मेला”
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ( चाचा नेहरू) पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस,बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में बाल मेंले एवं साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया।विद्यालय संचालक भोलू सिंह ठाकुर सह संचालक जीवन सिंह ठाकुर प्राचार्य रीना ठाकुर द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रथम स्थान कक्षा 11 से प्रियंका वर्मा दूसरा स्थान कक्षा दसवीं हर्षवर्धन ठाकुर एवं तृतीय स्थान कक्षा 9 नम्रता और रुचि ग्रुप ने प्राप्त किया।

साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए( दही बड़ा,भेलपुरी, पानी पुरी, आइसक्रीम,) आदि स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया। जिसमें बाहर से पधारे अभिभावकों छात्र- छात्राओं सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बच्चों द्वारा सजाए गए स्टॉल से स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।

“कांग्रेस ने मनाई चाचा नेहरू जी की जयंती”
ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती स्थानीय कम्युनिटी हॉल में मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नेहरू जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा जवाहर लाल नेहरू जी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उनका जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में एक प्रतिष्ठित नेहरू परिवार में हुआ था। उनके पिता मोतीलाल नेहरू एक प्रसिद्ध वकील और स्वतंत्रता सेनानी थे।
नेहरू जी ने अपनी शिक्षा इंग्लैंड से प्राप्त की और बाद में भारत की स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हो गए। उन्होंने महात्मा गांधी के नेतृत्व में काम किया और देश के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। नेहरू जी को उनके नेतृत्व और योगदान के लिए पंडित जी की उपाधि दी गई।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ने कहा कि नेहरू जी ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए भारत के संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया और देश को एक लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया नेहरू जी ने योजना आयोग की स्थापना की और देश के आर्थिक विकास के लिए पंचवर्षीय योजनाएं शुरू कीं। नेहरू जी ने देश के औद्योगिक विकास पर जोर दिया और कई बड़े उद्योगों की स्थापना की।वहीं जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान ने कहा नेहरू जी ने गुट निरपेक्ष आंदोलन की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश को एक स्वतंत्र विदेश नीति दी। नेहरू जी ने देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित किया और उनका पालन किया।नेहरू जी ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया उपरोक्त कार्यक्रम में कैलाश परमार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, जाहिद खान गुड्डू, ग्रामीण अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान, घनश्याम जांगड़ा, फेज उद्दीन, रिजवान खान, शैलेंद्र मेहतवाड़ा, कमल सेठ, डॉ एजाज खान, आशिक मंसूरी, देवराज परमार, रामचरण दवरिया, अर्जुन सिंह अजय, रईस नेता, चेतन भाटी, अशोक मंडलोई, नफीस शाह,जय सिंह पारदीखेड़ी,शंकर सोनी, दिलीप मालवीय, सावेज खान, मोतीलाल मोलूखेड़ी, जितेंद्र बामुलिया, राजेंद्र भारती आदि मौजूद रहे

“बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर आष्टा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी”
बिहार में विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद से ही पूरे देश को बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार था । आज सुबह से ही राजनीति में रुचि रखने वाले लोग टीवी के सामने जम गए। जैसे-जैसे परिणाम आते गए और बढ़त बनाते हुए शाम तक एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की । जीत को लेकर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आष्टा द्वारा कॉलोनी चौराहे पर जमकर खुशी मनाई गई । भारतीय जनता पार्टी ने कॉलोनी चौराहे पर आतिशबाजी चला कर नागरिकों को मिठाई बांटी ओर जीत की खुशी मनाई तथा ढोल धमाकों की धुन पर कार्यकर्ता जमकर नाचे । इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सुरणा, जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, नगर महामंत्री धनरूपमल जैन, मोहित सोनी,अर्जुन ठाकुर, पार्षद रवि शर्मा,कल्लु मुकाती, युवा मोर्चा के मनीष धारवा,सौरभ जैन, लखनलाल जामलिया, देवेन्द्र ठाकुर, सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
























