अभिभाषक संघ आष्टा के चुनाव सम्पन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी कुलदीप सिंह ठाकुर सहायक निर्वाचन अधिकारी कुंवर महेंद्र सिंह ठाकुर एवं सुधीर जोशी ने बताया की अभिभाषक संघ आष्टा के चुनाव में कुल 172 मतदाता थे जिसमें से 168 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान किया ।

अध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला था जिसमें कृपाल सिंह ठाकुर एवं नरेंद्र कुमार शर्मा के बीच में था कृपाल सिंह ठाकुर को कल 111 मत प्राप्त हुए नरेंद्र कुमार शर्मा को 57 मत प्राप्त हुए इस प्रकार कृपाल सिंह ठाकुर 54 मतों से विजय हुए । उपाध्यक्ष चुने गये तोषनारायण भूतिया को 95 मत प्राप्त हुए प्रेम सिंह बडगूजर को 73 वोट मिले ।

सह सचिव पद पर जीवन सिंह खजुरिया चुने गये इनको 113 संजय पालीवाल को 55 मत प्राप्त हुए । कार्यकारिणी सदस्य में योगेंद्र सिंह ठाकुर, प्रिंस अनुराग धांरवा, रविंद्र सिंह भाटी, महेंद्र कुमार भूतिया एवं भूपेंद्र सिंह राणा निर्वाचित हुए।
परिणाम घोषित होने के बाद सभी विजय सदस्यो का भव्य स्वागत कर मिठाई खिलाई गई ।
“आष्टा विधानसभा क्षेत्र के 2670 किसानों को भावन्तर की 3 करोड़ 97 लाख की राशि खाते में पहुची”
आष्टा कृषि उपज मंडी में भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत दिनांक 24.10.2025 से 06.11.2025 तक
कुल प्रवेश 3163 की आवक हुई और नीलाम 3160 का हुआ ।
भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत कुल आवक (क्विं. में) 47 हजार 662 कुंटल रही ।

भावांतर में पात्र किसानों की संख्या 2670 रही । इसमें से
समर्थन मूल्य से ऊपर विक्रय कुल किसानों की संख्या 25 एवं
नगद भुगतान प्राप्त करने वाले किसानो की संख्या 81 । भावन्तर के
पात्र किसानों को शासन द्वारा सिंगल क्लिक से उनके खाते में देवास से मुख्यमंत्री ने 3 करोड़ 96 लाख 02,211 रुपये डाले । उक्त जानकारी मंडी द्वारा दी गई ।

“मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान…. प्रशासन सक्रिय,एसडीएम नितिन कुमार टाले कर रहे सतत निरीक्षण”
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 157 आष्टा में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं की जानकारी संकलन का कार्य पूरे जोश के साथ जारी है। इस अभियान का संचालन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नितिन कुमार टाले के नेतृत्व में किया जा रहा है, जबकि तहसीलदार आष्टा रामलाल पगारे क्षेत्रीय स्तर पर निगरानी और प्रशिक्षण कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं।

टाले ने शहरी क्षेत्र के उन मतदान केंद्रों का दौरा किया, जहाँ मतदाताओं की संख्या अधिक है। उन्होंने बीएलओ से संवाद स्थापित कर उनके कार्य की समीक्षा की और समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अपने समक्ष बीएलओ एप पर गणना पत्रक की प्रविष्टि कराई, जिससे कार्य की सटीकता और गति सुनिश्चित हो सके,वहीं, तहसीलदार रामलाल पगारे ने कोठरी क्षेत्र में बीएलओ को हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण प्रदान किया और विभिन्न ग्रामों में जाकर उनके कार्य का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

उन्होंने बीएलओ को फार्म भरने की प्रक्रिया, जानकारी सत्यापन और मोबाइल एप पर प्रविष्टि से संबंधित व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया। पगारे ने यह भी कहा कि बीएलओ निर्वाचन प्रणाली की रीढ़ हैं, अतः प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को अपने कार्य में पूर्ण निष्ठा और सावधानी बरतनी चाहिए।

विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न संकुल केंद्र मेंहतवाड़ा, सिद्दीक़गंज, खामखेड़ा, खड़ीहाट, कन्या आष्टा, सेवदा, कोठरी एवं भंवरा — में बीएलओ को प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर्स गौरव राठौर, अशोक परमार, जोश सैमुअल के साथ तकनीकी दल के सदस्य प्रेम नारायण श्रीवास्तव, दीपक सेन, मोहन मेवाड़ा, कुलदीप चौहान, प्रदीप गहलोत एवं विजय सेन की सक्रिय भूमिका रही।


इसके साथ ही तहसीलदार जावर ओमप्रकाश चोरमा ने अपने क्षेत्र के ग्राम भानाखेड़ी, बिलपान, गुराड़िया वर्मा आदि में बीएलओ कार्यों का निरीक्षण किया, वहीं नायब तहसीलदार मुकेश सांवले ने भंवरा क्षेत्र में बीएलओ प्रशिक्षण एवं सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा की।

अनुविभागीय अधिकारी नितिन कुमार टाले ने कहा कि,
निर्वाचन कार्य जनता की भागीदारी से ही सफल हो सकता है। प्रत्येक बीएलओ लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने वाला कर्मयोगी है, इसलिए इस अभियान को पूर्ण पारदर्शिता और समर्पण के साथ संपन्न करें।


उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की सटीकता और विश्वसनीयता प्रत्येक नागरिक के सहयोग से सुनिश्चित होगी।
प्रशासनिक टीम के इस समन्वित प्रयास से यह उम्मीद की जा रही है कि आगामी दो से तीन दिनों में आष्टा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की जाएगी।

“भावांतर योजना में आज बढ़कर 4130 रुपए मॉडल रेट जारी”
भावांतर योजना 2025 अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए आज 13 नवंबर को 4130 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है।


इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी। मॉडल रेट में लगातार वृद्धि जारी रही। पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था। इसी तरह 8 नवंबर को 4033 रुपए, 9 और 10 नवंबर को 4036 रुपए, 11 नवंबर को 4056 रुपए तथा 12 नवंबर को 4077 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ।
























