बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद से ही पूरे देश को बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार था जैसे जैसे परिणाम आते गए वहीं शाम तक भाजपा एनडीए ने प्रचंड बहुमत हासिल कर नया कीर्तिमान बनाया । इसी को लेकर भाजपा जावर मंडल ने स्थानीय गांधी चौक पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल धमाकों के साथ आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी एवं जश्न मनाया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल पटेल, कल्याण सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ठाकुर, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज वैद्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र केशव, संजय अजमेरा, महामंत्री राजा ठाकुर, धर्मेंद्र मालवीय, शिवम सोनी, अजय सिंह सेठ, कमल काकू, राजेंद्र सेंधव, कृपाल सिंह ठाकुर, वीरेंद्र सिंह, कैलाश सोलंकी, राजू भावसार, संतोष जैन, सुनील लोधी, राजपाल ठाकुर, तेज सिंह भाटी, सूरज सिंह पटेल, हरेंद्र विश्वकर्मा, धर्मेंद्र ठाकुर, दयाराम परिहार, कृष्णपाल ठाकुर, मुकेश मकोडिया, हेमंत गोयल, के पी ठाकुर,ओमपाल सिंह, रमेश जोशी, संजय पांचाल, गोविंद राम मालवीय, रतन पोरवाल, पवन मालवीय, राजा अली आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
“एसआईआर का 73% से अधिक कार्य पूर्ण करने पर बीसूखेड़ी के बीएलओ का जावर तहसीलदार ने किया सम्मान”
निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आष्टा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक एक बीसूखेड़ी के बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ भूरुलाल गहरवाल प्राथमिक शिक्षक द्वारा मतदान केंद्र के कुल 810 मतदाताओं में से 594 मतदाताओं (73.33%) के बीएलओ ऐप पर गणना पत्रक ऑनलाइन भर कर उल्लेखनीय कार्य करने पर तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जावर ओमप्रकाश चोरमा द्वारा पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया।

तहसीलदार द्वारा निरीक्षण के दौरान बीएलओ के अच्छे कार्य को प्रोत्साहित करते हुए अन्य बीएलओ को भी इनके कार्य से प्रेरित हो कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने का संदेश दिया।
“पं.जवाहरलाल नेहरू और बिरसा मुंडा को याद करते हुये मार्टिनेट कान्वेन्ट हॉयर सैकेण्ड्री स्कूल मे हुआ क्रिएटिव किड्स कार्निवल बाल मेले का भव्य आयोजन”
भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू जिन्होने आधुनिक भारत का सपना देखा था और जो बच्चों से विशेष स्नेह करते थे उनका जन्म दिवस प्रतिवर्ष बालदिवस के रूप मनाया जाता है और इस दिन लगभग प्रत्येक विद्यालय मे बाल मेले का आयोजन किया जाता है ।

जिसमें पूरी व्यवस्था विद्यार्थियों द्वारा करके विभिन्न प्रकार के व्यंजनो के स्टॉल आदि लगाये जाते है इसका उद्देश्य यह होता है कि विद्यार्थियों मे नेतृत्व की क्षमता और व्यवसायिक गुणों का विकास हो इसी तारतम्य मे नगर के अलीपुर मे स्थित मार्टिनेट कान्वेन्ट हॉयर सैकेण्ड्री स्कूल मे बाल मेले का आयोजन किया गया जिसका थीम यह था कि इस बार मेले को विद्यालय के ग्राउण्ड मे न लगाकर प्रत्येक क्लास रूम को रेस्टोरेंट का स्वरूप प्रदान किया जाये इसी थीम को वास्तविक रूप देते हुये विद्यार्थियों द्वारा पुरे विद्यालय भवन को एक व्यवसायिक मॉल मे बदल दिया गया तथा मिक्की माउस एवं विभिन्न प्रकार के झूले के द्वारा इसे आनन्द उत्सव का रूप दिया गया।
इस मेले का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा रिबिन काटकर किया गया उनके साथ अतिथियों के रूप मे पार्षद रवि शर्मा, सलीम खान, तथा बी.आर.सी.सी. अजबसिंह राजपूत पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल उपस्थित थे।

जिनके साथ विद्यालय के संचालक महोदय नौशे खान तथा प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी प्राचार्या श्रीमती प्रीति त्रिवेदी तथा विद्यालय प्रबंधन टीम से रेखा शर्मा, अतुल जैन सुराणा, शिखा तिवारी, कुशल भूतिया, और राखी यादव उपस्थित थे। उद्घाटन के पश्चात विद्यालय के संगीतकक्षा के विद्यार्थियों द्वारा सस्वर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तथा छात्रा जिकरा शेख द्वारा एक स्पीच के माध्यम से पं.जवाहरलाल नेहरू के साथ बिरसा मुडा को भी याद किया गया जिनकी जयंती भी मनाई जा रही थी और जो एक आदिवासी जननायक के रूप मे पूरे भारत मे पहचान रखते है। माता सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन तथा इनकी प्रतिमा के साथ पं. जवाहरलाल नेहरू और बिरसा मुडा के चित्र के समक्ष भी माल्यार्पण किया गया और इस बाल मेले जिसे क्रिएटिव किड्स कार्नीवल का नाम दिया गया था उसका विधिवत शुभारंभ हुआ।

एवं इसके पश्चात पधारे हुये अतिथियों का मंच पर पुष्पमाला और अंगवस्त्र के साथ सम्मान किया गया।
प्रत्येक कक्षा को एक रेस्टोरेंट का रूप देते हुये इसका संचालन प्रभारी शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मेले का पूर्व नगरपालिक अध्यक्षा डॉ. श्रीमती मीना सिंगी, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शर्मा, नवीन शर्मा, रशीद नेता, धनंजय जाट एवं वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद श्रीमती तारा कटारिया, डॉ. हसीब अहमद, पत्रकार फैजुद्दीन, राजीव गुप्ता, संजय राजा साहब द्वारा भी निरीक्षण किया गया तथा विद्यालय की ओर से इनका भी मंच पर सम्मान किया गया मेले मे आकर्षक सेल्फी पाईंट्स, एक पुलिस सहायता का केन्द्र का मॉडल, एक मेडिकल बूथ का मॉडल और बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आदिवासी जननायको की जीवन की झलक को दिखाते हुये एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसमें छोटे बच्चें पुलिस ऑफिसर, डॉक्टर, तथा इन आदिवासी जननायकों की वेशभूषा मे आकर्षण का केन्द्र बने हुये थे।

मेले मे भारी संख्या मे नगरवासियों और अभिभावक गणों की उपस्थिति रही मेले मे लगाया गया भूतों का महल अंत तक विशेष आकर्षण का केन्द्र बना रहा। मेले के समापन पर विद्यालय परिसर मे पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मे हुई राखी मेकिंग प्रतियोगिता, मटकी डेकोरेशन प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ संभागीय स्तर पर बालरंग आयोजन मे लोकनृत्य की विजेता टीम को मेडल और प्रमाण पत्र के साथ पुरूस्कृत किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य के लिये जूनियर और सिनियर केबीनेट के सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया एवं बेस्ट फूड आयटम, बेस्ट डेकोरेटिव स्टॉल, बेस्ट ड्रेसअप के लिये भी स्टॉल के प्रभारी सहित उस स्टॉल के विद्यार्थियों के गुप को ट्रॉफी प्रदान की गई और इसी के साथ इस भव्य आयोजन का समापन हुआ ।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं सोनिका परमार, रानु गुर्जर, रीनू भदौरिया, सोनू सिसौदिया, ललिता नामदेव, वैष्णवी मेवाड़ा, किरण, सलोनी बिल्लौरे, ज्योति सिसौदिया, सोनाली सोनी, सविता ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, संजना मीना, उर्मिला जायसवाल, रीना जावारिया, अन्हा शेख शुभी जैन, रागिनी नामदेव, अंश अडगले, साक्षी अजनोदिया, सोनू भूतिया, रागिनी मेवाड़ा, सरिता मेवाड़ा, अंकिता राठौर, सुष्मिता कालेलकर, रचना ठाकुर, मनीष चौरसिया तमन्ना वर्मा, मोतीलाल, जी.डी. बैरागी, अशोक महेश्वरी, चिराग सोनी, पंकज ठाकुर, हेमन्त पाण्डे, राजेश बड़ोदिया, सुल्ताना अली प्रांजल गोठानिया, मुस्कान वर्मा, जुनेद अंसारी का भरपूर सहयोग और उपस्थिति रही।
लिखते लिखते….
जावर से गुराडिया वर्मा तक बन रही डामरीकरण सड़क के बनाने में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री के उपयोग करने का ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

उनका कहना है कि सड़क पर डामर की परत बेहद हल्की परत डाली जा रही है, जिससे जगह-जगह गिट्टी बाहर निकल रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि इसी तरह काम किया गया तो 8 दिन भी सड़क नहीं टिक पाएगी। अब ग्रामीणों ने आरोप लगाये है तो कुछ तो होगा ही.?
अब ये कुछ क्या है इसकी जांच तो होना ही चाहिये…!
























