श्री राम सेंधव राजपूत समाज छात्रावास आष्टा पर आज सेंधव समाज की एक वृहद बैठक सम्पन्न हुई । आयोजित बैठक में सेंधव समाज के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति एवं छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष जीवन सिंह ठाकुर शोभा खेड़ी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । जिसमें छात्रावास विकास हेतु अनेक योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया एवं आये सुझावों के अनुसार कार्य योजना बनाई गई ।


बैठक में डॉ रतनसिंह ठाकुर,भोलूसिंह ठाकुर,जितेन्द्रसिंह ठाकुर सहित अन्य समाज बंधुओं ने आदि ने अपने अनुभवों के आधार पर छात्रावास निर्माण हेतु अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए । बैठक में आये सभी सुझावों के आधार पर सभी ने एक राय होकर छात्रावास के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य योजना बनाने एवं निर्माण कार्य शुरू करने करने पर सहमति जताई। बैठक में सभी ने सेंधव समाज मे
समाजिक विकास हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में यथाशक्ति कार्य कर युवाओ को प्रेरित कर आगे लाने हेतु ठोस प्रयास करने का आव्हान किया गया । बैठक में श्री सेंधव राजपूत धर्मशाला की नवीन कार्यसमिति का गठन किया गया ।

जिसमें जीवनसिंह ठाकुर शोभाखेड़ी को अध्यक्ष बनाया गया एवं समाज के राजेन्द्रसिंह अरनिया राम,डॉ रतनसिंह ठाकुर बमुलिया भाटी,विश्राम सिंह ठाकुर गवाखेड़ा,धीरजसिंह ठाकुर परोलिया,गजराजसिंह, चंदरसिंह ठाकुर गवाखेड़ा को समिति में अन्य पदों पर नियुक्त किया गया ।
बैठक का संचालन कमलसिंह अध्यापक द्वारा किया गया ।
“पुष्प सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट गाइड ने स्थापना दिवस मनाया”
भारत स्काउट गाइड के 75 वर्ष पूर्ण होने के साथ वंदे मातरम के 150 वर्ष के पूर्ण होने के उपलब्ध में पुष्प सीनियर सेकेंडरी स्कूल आष्टा के स्काउट गाइड द्वार सर्वप्रथम विद्यालय में राष्ट्रीय गीत गायन किया गया । प्रार्थना सभा में स्काउट मास्टर आर .सेन गाइड प्रभारी पूजा सेन द्वार स्काउट गाइड की स्थापना के बारे में बताया गया तत्पश्चात आष्टा क्षेत्र के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर,


नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, थानाप्रभारी गिरीश दुबे, प्रचार्य मेल्विन सीजे, पुष्प सीनियर सेकेंडरी स्कूल आष्टा विद्यालय के उप प्रचार्य सिस्टर सुमोल लुकास, शिक्षक जोसफ ,बाबू ,समस्त शिक्षकगण को स्काउट एव गाइड द्वार ध्वज स्टिकर लगाकर स्थापना दिवस मनाया । राजेश मेवाड़ा एसो .सी भोपाल सम्भाग के मार्गदर्शक, कुमारी पूजा सेन के नेतृत्व में कार्य सम्पन्न हुआ । प्रचार्य फादर मेल्विन द्वारा स्काउट गाइड को उत्साह पूर्ण स्थापना दिवस मनाया जाने अग्रसर किया आभार आर.सेन द्वारा किया गया
“विधानसभा क्षेत्र आष्टा में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य तेजी से जारी
4 दिसम्बर तक पूर्ण होगा मतदाताओं का सत्यापन कार्य — एसडीएम नितिन टाले”

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 157 आष्टा में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं की प्रमाणिकता जांच के लिए तैयार किए गए न्यूमरेशन फॉर्म (गणना पत्रक) के वितरण के बाद कार्य तेजी से प्रारंभ हो गया है।
अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नितिन टाले ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों — किला आष्टा, मीरपुरा, अलीपुर, मालिपुरा, पगारिया, राम आदि का भ्रमण कर कार्य की समीक्षा की।

उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वे घर-घर जाकर गणना पत्रक का वितरण करें तथा मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करें।
नितिन टाले ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत 4 दिसम्बर 2025 तक सभी मतदाताओं का सत्यापन कार्य पूरा किया जाना है। इस दौरान प्रत्येक बीएलओ को यह सुनिश्चित करना है कि उनके क्षेत्र के सभी पात्र मतदाताओं के विवरण अद्यतन और सही हों।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का यह अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। सभी नागरिकों से अपील है कि वे घर-घर पहुंचने वाले बीएलओ को सही जानकारी प्रदान करें और मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन बनाने में सहयोग दें।

लिखते लिखते……
नवरात्रि में काला तालाब की पाल पर स्तिथ प्राचीन खोकर माता मंदिर को अपवित्र करने के उद्देश्य से जिन अज्ञात तत्वों द्वारा मृत मछलियां फेंक कर मन्दिर को अपवित्र करने के ही नही वरन नगर के साम्प्रदायिक सौहाद्र को बिगाड़ने की कोशिश की थी,

उस मामले के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने एवं पूरे मामले का खुलासा करने की मांग को लेकर आज दोपहर एक बजे सकल हिन्दू समाज पैदल मार्च कर तहसील पहुच कर एक ज्ञापन एसडीएम को सौप कर उक्त मामले का खुलासा करने,आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करेगा…
























