आष्टा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 157 आष्टा में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के अंतर्गत मतदाताओं की प्रमाणिकता जांच के लिए तैयार किए गए न्यूमरेशन फॉर्म (गणना पत्रक) के वितरण का कार्य तेजी से प्रारंभ हो गया है।

आयोग द्वारा वेंडर से प्राप्त गणना पत्रकों का वितरण संबंधित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त सभी बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं, ताकि मतदाता विवरणों का सत्यापन समय पर पूर्ण किया जा सके।


अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नितिन टाले के निर्देश पर तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रामलाल पगारे ने शनिवार को तहसील आष्टा अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों,आरोलिया, लसूडिया पार, खजुरिया कासम, नीलबड़,

पगारिया हाट एवं खाचरोद — पर नियुक्त बीएलओ के कार्य की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान सभी बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और उन्हें कार्य की गति तेज करने तथा निर्धारित समय सीमा का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए।

इस दौरान भ्रमण दल द्वारा क्षेत्र के नागरिकों को निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की जानकारी भी दी गई। निर्वाचन शाखा में समन्वयक सहयोगी प्रेम नारायण श्रीवास्तव ने भी इस कार्य में सहयोग प्रदान किया। अब तक विधानसभा क्षेत्र के 160 मतदान केंद्रों पर गणना पत्रक वितरण कार्य प्रारंभ हो चुका है।
























