आष्टा । आज राष्ट्रगीत“वंदे मातरम्” के 150वें स्मरणोत्सव पर शासकीय कन्या शाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा में विशाल कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया । कार्यक्रम में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर शामिल हुए । माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ का समवेत गायन हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की वंदे मातरम्’ केवल शब्दों का संग्रह नहीं, भारत की आत्मा का स्वर है। अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध ‘वंदे मातरम्’ ने देश को संगठित करके आजादी की चेतना को बल दिया।


साथ ही, क्रांतिकारियों के मन में मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण, गर्व और बलिदान की भावना जगाई।
विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ आजादी के आंदोलन में देशवासियों के लिए आन्दोलन का मंत्र बना था। हमारे वीर सपूतों ने इस मंत्र का गायन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में “वंदे मातरम” के गायन के माध्यम से राष्ट्र आराधना करते हुए पूर्वजों ने हमें स्वतंत्रता दिलाई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की वर्तमान पीढ़ी को “वंदे मातरम” के महत्व से अवगत कराने के लिए “वंदे मातरम” की 150 वी वर्षगांठ को देश भर में समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है।


उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” की 150 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हो रहे आयोजनों से देशभर में राष्ट्रभक्ति की भावना को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने इस अवसर पर सभी को “वंदे मातरम” की 150 वी वर्षगांठ की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही “वंदे मातरम” के रचयिता स्वर्गीय बंकिम चंद्र चटर्जी सम्मान पूर्वक स्मरण किया।


राष्ट्रगीत वंदे मातरम” की 150 वी वर्षगांठ 7 नवम्बर को उत्साह व उमंग के साथ समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर उत्थान धारवा,मोहित सोनी,सौरभ जैन सहित शिक्षक,विद्यार्थी आदि उपस्तिथ रहे ।
“वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगाँठ पर आष्टा में हुआ भव्य शुभारंभ
एसडीएम नितिन कुमार टाले के नेतृत्व में गूंजा राष्ट्रगीत,प्रधानमंत्री का प्रसारण देखा जाएगा”

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगाँठ को देशभर में वर्षभर मनाए जाने के निर्णय के तहत आज 7 नवम्बर 2025 को तहसील मुख्यालय आष्टा में समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रातः 9:30 बजे एसडीएम नितिन कुमार टाले के नेतृत्व में तहसील परिसर में “वंदे मातरम्” का सामूहिक संपूर्ण गायन किया गया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के जोश से गुंजायमान हो उठा।

कार्यक्रम में तहसील कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। राष्ट्रगीत गायन के उपरांत प्रातः 10:00 बजे से नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक वर्षभर विशेष कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया है।
इन कार्यक्रमों को चार चरणों में आयोजित किया जाएगा —
प्रथम चरण: 7 से 14 नवम्बर 2025 (शुभारंभ सप्ताह)
द्वितीय चरण: 19 से 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस सप्ताह)

तृतीय चरण: 7 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ)
चतुर्थ चरण: 1 से 7 नवम्बर 2026 (समापन सप्ताह)
वर्ष भर चलने वाले राष्ट्रीय उत्सव का उद्देश्य वंदे मातरम् गीत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है।
आष्टा तहसील में हुआ यह आयोजन स्वतंत्रता संग्राम की स्मृतियों और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना को पुनः प्रज्वलित करने वाला रहा।
























