नवरात्रि में खोकर माता मंदिर में मछली फेकने वाले असामाजिक तत्वो के खिलाफ पुलिस द्वारा घटना को एक महीने से ज्यादा हो जाने के बाद भी ना ही अज्ञात आरोपियो को खोजा ओर ना ही कोई कार्यवाही की । आज इस निंदनीय घटना में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में अन्य हिन्दू संगठनो ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार रामलाल पगारे को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन का वाचन सकल समाज के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह ने किया।

ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया कि गत् नवरात्रि में हिंदू समाज के पवित्र नौरात्रि पर्व के दौरान खेडापति तालाब की पाल पर स्थित प्राचीन खोकर माता मंदिर में किसी असामाजिक तत्व ने मरी हुई मछलियॉ फेक दी थी। इस घटना की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन मौके पर पहुॅचा था तथा मामले की पूरी तहकीकात की । परंतु आज तक उक्त घिनौनी हरकत करने वाले आरोपियों को पुलिस खोज नही पाई ।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि यह मामला बहुत संवेदनशील हैं तथा हिंदू समाज की आस्था से जुड़ा हैं। यदि इस मामले में संलिप्त व्यक्ति या व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही नही की गई तो इस प्रकार की घिनौनी घटनाऐं अराजक तत्व आगामी हिंदू धर्मं के त्यौहारो पर करते रहेगें तथा ऐसे तत्वो को मनोबल बढेगा । पुलिस इस मामले में अभी तक क्यो खुलासा नही कर पाई ये बड़ा प्रश्न है। आखिर पुलिस आरोपीयो को कब पकड़ेगी ।

ज्ञापन के दौरान सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में बजरंग दल,हिन्दू उत्सव समिति,आष्टा युवा संगठन,
व्यापार महासंघ, भाजपा नेता, विभिन्न समाज के अध्यक्षगण,पार्षद,पूर्व पार्षद,
सहित बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के बंधु उपस्तिथ थे।
“याचिका एवं अभ्यावेदन समिति की बैठक में शामिल हुए विधायक गोपालसिंह इंजीनियर
समिति हुई पूरी तरह डिजिटल,अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ”

मप्र विधानसभा की याचिका एवं अभ्यावेदन समिति की आज विधानसभा भवन में कक्ष क्र 4 में बैठक सम्पन्न हुई । समिति के सदस्य आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर उक्त बैठक में शामिल हुए । समिति के समक्ष प्रस्तुत हुई याचिकाओ एवं अभ्यावेदनो पर समिति की बैठक में सुनवाई की गई एवं सम्बंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गये ।

समिति के सदस्य आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया की अब उक्त याचिका एवं अभ्यावेदन समिति पूरी तरह से डिजिटल हो गई है । अब समिति को सभी आवेदन एवं याचिकाएं ऑनलाइन भेजे जा सकेंगे एवं समिति की ओर से जो निर्णय होंगे वो भी आवेदनकर्ता को ऑनलाइन प्राप्त हो जायेंगे ।

आज समिति के अध्यक्ष मप्र शासन के मंत्री हरदीपसिंह डांग ने फीता काट कर शुभारम्भ किया । इस अवसर पर समिति के सदस्य आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर सहित अन्य सभी सदस्य,विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्तिथ रहे
“सभी नगरवासी मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्य में घर घर आने वाले बीएलओ को सभी जानकारियां दी कर सहयोग करे – रायसिंह मेवाड़ा”

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण कार्य एसआईआर कार्य
संपूर्ण प्रदेश में प्रारंभ किया है। उसी के तहत स्थानीय स्तर पर बीएलओ , नगरीय निकाय कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी के कर्मचारियों द्वारा वार्ड में घूमकर घर-घर जाकर यह कार्य कर रहे है। आज वार्ड क्रमांक 13 हाथीखाना में एसआईआर के तहत शिविर का आयोजन नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने शिविर के माध्यम से सभी नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि एसआईआर कार्य के लिए नगर के सभी वार्डो के लिए बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम गठित की गई है जो आपके घर तक दस्तक देकर आपकी पूरी मदद करेंगे, आप भी मांगी जा रही सभी जानकारियां उपलब्ध करा कर इस पुनीत कार्य मे सहयोग करे । प्रशासन द्वारा गठित टीम का सहयोग करते हुए उनके कहे अनुसार जानकारी उपलब्ध कराना आवश्यक है, अन्यथा आपका नाम वोटर लिस्ट से कट जाएगा और आप मतदान करने से वंचित रह सकते है।

ऐसी स्थिति में इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए संपूर्ण जानकारी सही भरकर टीम का सहयोग करें। मेवाड़ा ने यह भी कहा कि इस कार्य की तिथि निश्चित है, तिथि बढ़ने का इंतजार नही करें। शिविर के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल,बूथ के प्रमुख सुमित मेहता, आकाश सुराना सहित रहवासीगण मौजूद थे।
“वंदेमातरम एकता, त्याग एवं भक्ति की भावना को अभिव्यक्त करता है – रायसिंह मेवाड़ा
वंदेमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर नपा के सभाकक्ष में हुआ सामूहिक गायन”
देश सहित संपूर्ण प्रदेश में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 नवंबर 2025 को वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले समारोहों का उद्घाटन किया था। इसी कड़ी में नगरपालिका सभाकक्ष में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की उपस्थिति में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम का सामूहिक गायन किया गया । नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’, जिसे बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने रचा था, ऐसा माना जाता है कि यह 7 नवंबर, 1875 को अक्षय नवमी के दिन यह लिखा गया था। श्री मेवाड़ा ने बताया कि रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा इसे संगीतबद्ध किया गया, जिसके बाद यह भारत की सांस्कृतिक और राजनीतिक पहचान का एक शक्तिशाली प्रतीक बन गया जो एकता, त्याग एवं भक्ति की भावना को अभिव्यक्त करता है।


हमारे राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के गायन का प्रताप इतना था कि इसके गायन मात्र से ही गाने वाले और श्रवण करने वाले में अद्भुत जोश का प्रसार होता है, यही परिणाम रहा कि अंग्रेजों के जुर्म को दूर करने में इस गीत ने युवाओं में जोश का प्रसार हुआ और अंग्रेजों को खेदेड़कर भारत से भगाया और भारत को स्वतंत्र कराया। इस अवसर पर पार्षद रवि शर्मा, सहायक यंत्री आकाश गुयतर, उपयंत्री पीके साहू, अनिल धुर्वे, मनोहर जावरिया, यश कौशल, अनिरूद्ध नागर, मनीष श्रीवास्तव, आदित्य तलनीकर, गबू सोनी, नारायण सोलंकी, महेन्द्र पोसवाल, मोहम्मद इसरार, संजय शर्मा, आकाश चैहान, कृष्णमोहन जोशी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद थे ।

“मतदाता सूची के परीक्षण कार्य में सभी नागरिक गण पूर्ण रुचि ले- कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष”
मतदाता सूची में नाम होने पर ही हम अपने मताधिकार का सदुपयोग कर सकते है अतएव हर नागरिक का प्रथम कर्तव्य है।
चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त मतदान केंद्र के अधिकारी गण (बी एल ओ) घर घर आकर निर्धारित प्रपत्र सौंप कर आवश्यक जानकारियां एकत्र करने में जुटे हुए है, जब ये अधिकारी गण पहुंचे तो उन्हें आवश्यक जानकारियां उपलब्ध शीघ्र करवाए, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने भी अपने प्रतिनिधि इस कार्य की पारदर्शिता एवं सहयोग हेतु नियुक्त किए गए है, चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त शासकीय अधिकारी गण अपने निर्धारित कार्यों के साथ ही मतदाता सूचियों को सघन पुनरीक्षण के कार्य को कर रहे है उनके सहयोग हेतु सभी नागरिक बंधु से पूर्व नपाध्यक्ष पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ने अपील की है,


पूर्व नपाध्यक्ष परमार ने आज उनसे मिलने आए बूथ लेवल चुनाव अधिकारी आरिफ सिद्दीकी से उनके तथा परिवारजन के गणना पत्रक ग्रहण किए और चाही गई सभी जानकारी शीघ्र देने का कहा। पूर्व नपाध्यक्ष परमार ने चुनाव आयोग के मतदाता सूची के गहन परीक्षण कार्य की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारीगण से भी आग्रह किया कि बारम्बार नागरिकों से संपर्क कर आवश्यक प्रपत्र लेकर मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने और बनाए रखने हेतु आवश्यक तत्परता रखें।

“सकल हिन्दू समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने दिया स्तीफा,समाज के वाट्सअप ग्रुप में की पोस्ट,फिर हुई अध्यक्षों की बैठक ओर माने अनिल,पद पर बने रहने पर हुए सहमत”
कुछ दिनों से सकल हिन्दू समाज मे एवं समाज के अन्य हिन्दू संगठनों में जो कुछ चल रहा है आज उससे दुखी हो कर सकल हिन्दू समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना स्तीफा दे दिया । इसकी जानकारी उन्होंने समाज के वाट्सअप ग्रुप में पोस्ट डाल कर सभी को अवगत करा कर स्तीफा स्वीकार करने का निवेदन किया है ।


स्मरण रहे कुछ दिनों से हिन्दू समाज मे जो मुद्दे उठ रहे थे,जो विवाद अखबारों की सुर्खियां बन रहे है,उन सभी वाद विवादों से दुखी हो कर आज सकल हिन्दू समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने अपने पद से स्तीफा समाज को सौप दिया है । उक्त खबर आने के बाद आनन फानन में फिर हुई समाज अध्यक्षों की बैठक जिसमे वे माने ओर फिर आया बयान,अनिल श्रीवास्तव ने पद पर बने रहने,कार्य करने पर हुए सहमत।
























