आष्टा । प्रभु प्रेमी संघ द्वारा स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संघ द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। सुप्रसिद्ध भजन गायक पं. सुधीर व्यास ने कार्यक्रम में भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
इस आयोजन के माध्यम से स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के जीवन व शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया और सभी को उनके मार्गदर्शन के अनुसार जीवन जीने का संदेश दिया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने उनकी दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। आयोजन की भव्यता व लोकप्रियता के कारण आष्टा नगर में धार्मिक उत्साह व उल्लास का वातावरण बना रहा।

ये चमक ये दमक फुलवन मा महक’ भजन से सबके दिलों में अपनी ख़ास पहचान बनाने वाले पंडित.सुधीर व्यास ने अपनी आष्टा यात्रा के दौरान कार्तिक के पावन मास में स्थानीय गोकुल धाम में एक से बढ़कर एक भजनो की प्रस्तुति दी । डोर उन्ही के हाथ अपने तन मन की खींच रहे है राम गाडी जीवन की…… करुणा की वर्षा हम पर श्री राम कर रहे है हम राम के भरोसे आराम कर रहे है श्री राम जी हमारे सब काम कर रहे है। ….. मेरी जिंदगी में क्या था तेरी कृपा के पहले मै बुझा हुआ दिया था तेरी रौशनी के पहले चरण में रखना शरण में रखना सदा में ही अपनी लगन में रखना। …… वो राम नाम मतवाला है माँ अंजनी का लाला है।

…. धणी खम्मा म्हरा श्रीजी बाबा ने धणी रे खम्मा…. भस्म भुजंगा जटा में गंगा अजब मेरे महादेव की छटा ….मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे भोले बाबा की आँखों के तारे प्रभु सभा बीच में आ जाना …. जैसे एक से बढ़कर एक सुन्दर भजनो की प्रस्तुति दी ! भजन गायक पंडित सुधीर व्यास ने कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थ्ति अपने गुरु श्री धाम सरकार बापचा को अर्पण करते हुए …. जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी ओकात नहीं ये है कृपा मेरे बाबा की मुझसे ऐसी कोई बात नहीं सुन्दर भजन भी प्रस्तुत किये । कार्यक्रम में पंडित व्यास ने मीरा] राधा से सम्बंधित कृष्णा भजनो को भी अपने अनूठे अंदाज में प्रस्तुत किया ।

अपने सबसे लोकप्रिय भजन ये चमक ये दमक फुलवन में महक सबकुछ सरकार तुमहि से है को पंडित व्यास ने सबसे आखिर में सुनाया जिसे सेकड़ो की संख्या में उपस्थित श्रद्धलुजनो ने खड़े होकर व हाथ जोड़कर भक्ति भाव से सुना

आयोजन स्थल को सुंदर तरीके से फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और नई पीढ़ी को आध्यात्मिकता से जोड़ते हैं। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, भक्तों एवं अनेक गणमान्य अतिथियों की सहभागिता रही।

कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज की पादुका पूजन व द्वीप प्रज्वलन कर किया गया कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक श्री राम श्रीवादी ने गुरु भक्ति पर अपनी प्रस्तुति दी श्री धाम सरकार बापचा पंडित सुधीर व्यास एवं विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, जिला पंचायत सदस्य कमल चौहान का स्वागत प्रभू प्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल महामंत्री प्रदीप प्रगति द्वारा किया गया ।

उपस्थित जनो का स्वागत व सत्कार लाभार्थी परिवार राजकुमार साहू, जीतेन्द्र साहू,राम साहू, श्याम साहू द्वारा किया गया कार्यक्रम का ;सफल संचालन गोविन्द शर्मा द्वारा किया गया उपस्थित जनो का आभार प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम के अंत में आरती सम्पादित कर प्रसादी का वितरण किया ।
























