सीहोर/आष्टा । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत जिले में मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने के एसआईआर प्रक्रिया संचालित की जा रही है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिले के सभी बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और दो प्रतियों में तैयार गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं और एप पर उपलब्ध लिंक पर मतदाता विवरण अद्यतन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा इस विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया को तीन चरणों में संचालित किया जा रहा है।

प्रथम चरण में घर-घर जाकर गणना पत्रक भरने एवं सत्यापन का कार्य 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक संचालित किया जा रहा है। इसके पश्चात 9 दिसम्बर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी, जिस पर 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियाँ आमंत्रित की जाएंगी। सुनवाई एवं प्रमाणीकरण की प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक पूर्ण की जाएगी

तथा 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य जिले की मतदाता सूची को पूर्णतः शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाना है ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई अपात्र नाम सूची में शामिल न हो।
“विप्र वैदिक मंडल द्वारा अन्नकूट एवं कार्तिक महोत्सव”
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर राठौर समाज धर्मशाला में छप्पन भोग एवं अन्नकूट आरती का आयोजन किया गया जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार गण और वैदिक मंडल के सभी वैदिक परिवारजन उपस्थिति में संपन्न हुआ

एवं मंदिर में छप्पन भोग लगाकर आरती पूजन कर गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकार बंधुओ का अभिनंदन स्वागत किया जिसमें नगर पालिका वर्तमान अध्यक्षा श्रीमती हेमकुंवर मेवाडा, अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार,अखंड ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित रवि शर्मा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर,

जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह, पत्रकार राकेश बैरागी, नीलेश शर्मा, धनंजय जाट ने आदि शंकराचार्य जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । वैदिक मंडल अध्यक्ष पंडित मनीष पंड्या ने वैदिक मंडल की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम को कैलाश परमार,रायसिंह मेवाडा ने संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन पंडित रघुनंदन शर्मा एवं पंडित जितेंद्र शर्मा ने सफल संचालन किया एवं कार्यक्रम पश्चात आभार वैदिक मंडल के संस्थापक पंडित राम भरोसे शर्मा ने किया ।
“प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए आष्टा विधायक,संतो के दर्शन कर लिया आशीर्वाद”
आज सर्व सिद्ध श्री बगलामुखी तारा महाशक्ति पीठ कुमारिकावन बिजानाधाम शाजापुर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, मूर्ति स्थापना, पूर्णाहुति कार्यक्रम में सम्मिलित होने आष्टा विधायक बीजानाधाम पहुचे ओर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए । आज आयोजित उक्त कार्यक्रम में पूज्य संत श्री लोकेशानन्द जी महाराज,

उत्तम जी महाराज,टीकोन धाम वाले गुरुजी,नीम करोरी बाबा के शिष्य रबिन्द्र जोशी रब्बू गुरुजी,
कैलाश गुरुजी,अशोक कैथवास जी
मप्र शासन के मंत्री श्री गौतम टेटवाल मंत्री,श्री अरुण भीमावद विधायक शाजापुर, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री तपन भौमिक सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी नागरिक उपस्तिथ रहे ।
“महामंडलेश्वर श्री अवधेशानन्द गिरी जी के जन्मदिन पर आयोजित संकीर्तन अखंड
भजनों का कार्यक्रम
आज 1 बजे होगा समापन”
जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री पूज्य श्री अवधेशानन्द गिरी जी महाराज के का जन्मोत्सव के उपलक्ष में आज कार्तिक पूर्णिमा पर आज आनंद धाम बुधवार में अखंड कीर्तन, 24 घंटे का हरे राम हरे राम राम राम राम हरे हरे हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे के अखंड जाप का आयोजन किया गया ।

जाप आज 11:00 बजे से प्रारम्भ हुए जो कल दिनांक 06 11.2025 को दोपहर 1:00 बजे सम्पन्न होंगे।
पंडित भवानी शंकर शर्मा आनंद धाम बुधवारा परिवार ने नगर के सभी भक्तो नागरिको से अपील की है कि वे अखंड जाप में शामिल हो कर धर्मलाभ उठाये।
























