देवास के एडिशनल कलेक्टर संजीव जैन ने आज आष्टा नगर के दिगम्बर जैन दिव्योदय तीर्थ मन्दिर पहुच कर जिन मन्दिर में भगवान बड़े बाबा एवं विराजित पूज्य मुनि श्री सजग सागर जी महाराज व सानंद सागर जी महाराज के दर्शन का लाभ लिया ।

साथ मे आष्टा तहसीलदार रामलाल पगारे भी उपस्थित थे । संजीव जैन ने पूज्य मुनि श्री के अमृत वचनों को श्रवण कर उनका आशीष ग्रहण किया । किला मंदिर में विराजित बड़े बाबा के दर्शन कर कहा की ऐसी मनोहारी आलौकिक प्रतिमा सम्पूर्ण भारत मे नही है ।

प्रतिमा की कला कृति तीसरी शताब्दी की बताई यह प्रतिमा अद्वितीय है आज में इनके दर्शन कर धन्य हुआ । इस अवसर पर दिगम्बर जैन पंचायत समिति द्वारा उनका शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया तथा आगामी 2 नवम्बर रविवार को आयोजित होने जा रहे मुनि श्री के पिक्षिका परिवर्तन समारोह हेतु उन्हें समिति द्वारा पधारने का निवेदन किया गया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकारते हुए आने की स्वीकृति प्रदान की ।


इस अवसर पर समाज के संरक्षक पवन जैन, धनरूपमल जैन, मुकेश बड़जात्या, महामन्त्री कैलाश जैन, हेमन्त जैन, डॉ जैनपाल जैन, निर्मल जैन, शरद जैन, ऋषभ जैन, नेमीचंद जैन , पवन जैन, संजय जैन, आदि उपस्थित रहे ।

“बल्लाखेड़ी पहुच कर स्वर्गीय श्री विशालसिंह जी बघेल को अर्पित की श्रद्धांजलि”
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मालवा प्रांत के प्रांत प्रचारक श्री राजमोहन जी के पूज्य पिताश्री स्वर्गीय श्री विशाल सिंह जी बघेल के दुखद निधन पर आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,सीहोर जिला भाजपा के संगठन जिला प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती,


जिला भाजपा के महामंत्री धारासिंह पटेल ने आज विदिशा जिले के ग्राम बल्ला खेड़ी बघेल निवास पर पहुंचकर स्व.श्री विशाल सिंह बघेल जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों के साथ बैठ कर शोक संवेदना व्यक्त की ।
“सुनील सक्सेना जिला संयोजक नियुक्त”

भगवान श्री चित्रगुप्त पीठ शोध चिंतन मन्त्र लेखन अभियान के संस्थापक श्री किरण कुमार खरे दमोह के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय संयोजक नरेन्द्र श्रीवास्तव की अनुसंशा से व सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे जिला सीहोर के संयोजक के पद पर सुनील कुमार सक्सेना को नियुक्त किया गया,जिससे पुरे सीहोर जिले के कायस्थ समाज मे हर्ष व्याप्त है ।


सक्सेना की इस नियुक्ति पर डॉ संजय हजेला,अखिलेश सक्सेना,अभिषेक सक्सेना, भैया माथुर,मनोहर श्रीवास्तव,गणेश माथुर,मनीष श्रीवास्तव, डॉ राज श्रीवास्तव,अशोक माथुर,अरुण माथुर,अनिल श्रीवास्तव,दिनेश माथुर, राजू माथुर, महंत कन्हैया दास बैरागी आदि ने बधाई दी ।
लिखते लिखते….
आज रात्रि में कन्नौद रोड पर नपा की पुरानी जर्जर पानी की टंकी को तोड़ कर गिराने के दौरान एक बड़ा हादसा घटा,अच्छी बात यह रही कि बड़ा हादसा घटने से टल गया ।

टंकी का कुछ हिस्सा पीएचई की बिल्डिंग पर गिर गया जिससे भवन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया,कितना नुकसान हुआ इसका खुलासा सुबाह होगा अब बड़ा प्रश्न यह है की क्या इस मामले में कोई बड़ी लापरवाही हुई है.?
























