Spread the love

दीपावली के दिन ग्राम कचनारिया में उल्टी दस्त से बीमार हुए दो मासूम बच्चों की मौत के बाद प्रशासन,स्वास्थ विभाग तो सक्रिय हुआ है,लेकिन अभी सभी विभाग मृत बालक की पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है ।

बीमार होने के बाद पीड़ित परिवार ने किस डॉक्टर से कहा इलाज कराया इसको लेकर कोई भी खुल कर नही बोल रहा है । सूत्र बता रहे है की सभी का इलाज कोठरी में किसी डॉक्टर ने किया था,आखिर वो कौन है.? बीएमओ डॉ अमित माथुर ने बताया कि घटना के बाद कोठरी अस्पताल से डॉक्टर और पूरी टीम ने ग्राम पहुच कर स्वास्थ परीक्षण करने का अभियान चलाया है । वही एसडीएम नितिन टाले ने बताया की जो तीसरी पीड़ित बालिका है जिसका सीहोर में इलाज चल रहा था,उसे उच्च इलाज हेतु भोपाल के हमीदिया भेजा गया है ।

जहां उसका इलाज जारी है ।
आखिर इस घटना के 3 दिन बाद भी जिला स्वास्थ्य विभाग उतना गम्भीर नजर नही आया जितना उसे गम्भीर होना था.?

ज्योति पर्व दीवाली हर्ष और उल्लास से मनाया गया

आष्टा । धनतेरस से शुरू हुआ ज्योति पर्व का दिवाली मुख्य दिवस अंचल में अत्यंत हर्ष और उल्लास से मनाया गया , पारंपरिक पूजा के बाद श्रद्धालु जन का आपस में मेल जोल का सिलसिला देर रात तक एक दूसरे के घरों और प्रतिष्ठानों पर जाकर बधाई शुभकामनाओं के साथ मीठा मुंह करा कर चलता रहा, रंगोली और आतिश बाजी त्यौहार की खुशी को चौगुना कर रही थी,

पूर्व नपाध्यक्ष एवं प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार एवं उनका मित्र मंडल तथा परिवार जन आगंतुक जनों की आव भगत कर मिठाई खिला कर स्वागत अभिनंदन कर रहे थे, पूर्व नपाध्यक्ष परमार ने सभी अंचल वासियों को दिवाली की बधाई देते हुए उनके आत्मीय समारोह में पधारने वाले सुधी जनों का आभार व्यक्त किया है

“किसानों को भावांतर योजना से जुड़ी सम्पूर्ण प्रक्रिया में कोई असुविधा न आने दें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भावांतर योजना में 9.36 लाख किसानों ने कराया पंजीयन”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के किसानों के हित में भावांतर योजना प्रारंभ की गई है, जिसका चहुंओर स्वागत हो रहा है। प्रदेश में तीन गुना से अधिक पंजीयन योजना में हुए हैं। कुल 9.36 लाख किसानों ने पंजीयन करवाया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि योजना की संपूर्ण प्रक्रिया में किसानों को कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में किसानों से सोयाबीन खरीदी के लिए लागू की गई भावांतर योजना के संबंध में मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि भावांतर योजना में प्रदेश में सात जिले उज्जैन, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सीहोर, विदिशा और सागर ऐसे हैं जहां 50-50 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन करवाया है। इसी तरह 21 जिलों से 10-10 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन करवाया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिलों में किसानों को मंडियों और उपमंडियों में सोयाबीन विक्रय के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जाएं।

योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां किसानों को प्रदान की जाएं। इस माह किए गए योजना के प्रचार का ही अच्छा परिणाम है कि बड़ी संख्या में पंजीयन हुए हैं। ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से किसानों के पंजीकृत बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भावांतर राशि का भुगतान निर्धारित अवधि में किया जाए, साथ ही भुगतान के संबंध में किसान को एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाए। मंडियों में की गईं तकनीकी और मानव संसाधन व्यवस्थाएं


बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 24 अक्टूबर से 15 जनवरी 2026 तक सोयाबीन की विक्रय अवधि रहेगी। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन के बाद मंडी पोर्टल में ई-मंडी पोर्टल पर सभी कार्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किए गए हैं। सभी मंडियों और उप मंडियों में तकनीकी एवं मानव संसाधन की व्यवस्था की गई है। मंडी स्तरीय कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी हुआ है। प्रवेश गेट और प्रांगण की सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है।

प्रत्येक मंडी में हेल्प डेक्स भी बनाई गई है। कलेक्टर्स और कमिश्नर्स के साथ ही कृषि सचिव द्वारा बैठकों में भावांतर योजना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक अन्य बैठक में प्रदेश के किसानों के हित में सोलर पंप योजना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया। नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश में किसानों के लिए सोलर पम्प स्थापना अभियान के संबंध में की जा रही कार्यवाही का विवरण दिया गया। अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री नीरज मंडलोई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

“सहयोगियों के सहयोग से गरीबो के साथ मनाई दीपावली,गरीब परिवारों में वितरित की मिठाई”

विपिन सिंघवी मित्र मंडल ने जन सहयोग प्राप्त कर दीपावली पर गरीब परिवारों के बीच पहुचकर उन्हें मिठाइयों का वितरण किया । जनसहयोग से एकत्रित राशि से बनवाई गई मिठाई को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवको एवं गायत्री मंदिर के ट्रस्टी शैलेंद्र वर्मा मित्र मंडल के सहयोग से आष्टा क्षेत्र के निर्धन परिवारों में वितरण करवाई गई । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने चार बस्तियों के 40 स्वयंसेवको को इस पुनीत कार्य के लिए जवाब दारी सौंपी गई थी । यह सब कार्य जैन श्वेतांबर श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक पारसमल सिंघवी के मार्ग दर्शन में

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मिठाई के साथ साथ टी शर्ट, चाय पत्ती, सर्फ की थैली , तोरण , लक्ष्मी पाना , दीपक , रूई की बत्ती, तेल के पाउच बर्तन सेट भी निर्धन परिवारों में वितरित किये । जन सेवा भारती केंद्र इंद्रा कालोनी आष्टा पर 45 बच्चों को पंकज डुंगरवाल, घनश्याम परमार,मुकेश राठौर ने उनके बीच पहुंच कर सामग्री वितरण की । विपिन सिंघवी ने सभी दान दाताओं का दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!