Spread the love

सीहोर । पुलिस स्मृति दिवस परेड के अवसर पर आज सीहोर पुलिस लाइन पर शहीद अधिकारी एवं कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गईं। एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि 66 वर्ष पूर्व सन् 1959 में सी.आर.पी.एफ. के जवानों की एक टुकड़ी चीन की सीमा पर लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र हॉट स्प्रिंग नामक स्थान पर तैनात थी।

21 अक्टूबर को गश्त के दौरान चीनी सेना ने घात लगाकर इस टुकड़ी पर हमला कर दिया । सी.आर.पीएफ. जवानों ने 16,000 फीट की ऊंचाई पर संसाधनों की कमी होने के बावजूद चीनी सेना का डटकर सामना किया और अपनी पोस्ट नहीं छोड़ी। इस हमले में सी.आर.पी.एफ. के 10 शूरवीर जवान वीरगति को प्राप्त हुए। उन्ही की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया जाता है ।


संपूर्ण भारतवर्ष में दिनांक 1 सितंबर 24 से 31 अगस्त 2025 तक विगत एक वर्ष में राज्य पुलिस बल, केंद्रीय पुलिस बल व अन्य पुलिस संगठनों के 191 अधिकारी एवं कर्मचारियों ने आंतरिक सुरक्षा बनाये रखते हुए कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी है, जिनके नाम का वाचन एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा किया गया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें 11 अधिकारी एवं कर्मचारी मध्यप्रदेश पुलिस के है।

इस अवसर पर सूबेदार सुश्री प्राची राजपूत एवं उप निरीक्षण सुश्री सुनीता मेतवाल ने पुलिस स्मृति दिवस परेड की कमान संभाली और प्लाटूनों ने शहीदों को सलामी दी ।
इस अवसर पर एएसपी श्रीमती सुनीता रावत, मजिस्ट्रेट श्री दीपेंद्र मालू, जेल अधीक्षक सुश्री प्रतिभा पटेल, एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा,

रक्षित केंद्र के उपेंद्र यादव, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविंद्र यादव, थाना प्रभारी महिला थाना निरीक्षक माया सिंह, सूबेदार यातायात बृजमोहन धाकड़, उप निरीक्षण (आर्म्स) राहुल श्रीवास्तव उपस्थित थे। सभी ने शहीद पुलिस जवानों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!