
आष्टा । आष्टा अनुविभाग के ग्राम कचनारिया में दो मासूम बच्चों की मौत की खबर के बाद पूरा प्रशासन चलायमान हो गया है । एसडीएम नितिन टाले ने दो बच्चों की मौत की पुष्टि की है । सूचना के बाद तहसीलदार ग्राम कचनारिया पहुचे है । वही सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बताया गया की पीड़ित अखलेश के परिवार ने दो-तीन दिन पूर्व रात्रि में भोजन किया उसके बाद उनके परिवार के सदस्यो की तबियत बिगड़ी, उल्टी दस्त की शिकायत के बाद पीड़ित ने अपने परिवार के सभी सदस्यो का कही किसी ग्राम में ही इलाज कराया था । निश्चित जिस ग्राम में जिससे इलाज कराया वो झोलाछाप ही होगा.? । बताया गया कि ग्रामीण डॉक्टर ने पीड़ितों का उल्टी दस्त की बीमारी का ही इलाज किया था ।

लेकिन आज प्रातः एक डेढ़ साल के करीब उम्र की बालिका जिसका नाम अंशिका पिता अखलेश बताया गया की तबियत अधिक बिगड़ी ओर उसकी मौत हो गई । बालिका की मौत के बाद एक ओर बीमार बालक जिसका नाम वंश उम्र 8 साल बताया गया, को आज प्रातः तबियत बिगड़ने पर सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया यहा उसकी तबियत चिंता जनक होने पर तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया ।

लेकिन बताया गया कि रास्ते मे ही उसकी मौत उसकी हो गई । बीएमओ डॉ अमित माथुर ने बताया की बालक की मौत के बाद उसका पीएम किया गया । पीएम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का अधिकृत कारण स्पष्ट होगा ।बीएमओ डॉ माथुर ने बताया की इस ही परिवार की एक बालिका जिसका नाम वंशिका पिता अखलेश उम्र 3 साल है उसका सीहोर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

निश्चित दीपावली के दिन जो ये घटना घटी दर्दनाक एवं चिंतनीय है । प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को इसकी गहराई से जांच कर कारणों तक पहुचना होगा की बीमार होने के बाद इस परिवार ने कहा इलाज कराया,क्या इलाज में कोई कमी थी,क्या दवाई दी थी या इलाज ठीक नही हुआ आदि जांच के विषय है । इस पूरे मामले को कलेक्टर सीहोर एवं सीएमएचओ को संज्ञान में ले कर जांच टीम गठित कर जांच करवाना चाहिये ।
