Spread the love

श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर विराजमान आचार्य आर्जव सागर मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री सानंद सागर मुनिराज ने कहा एक प्रतिमा वाले हैं उन्हें जो दोष लगे हैं वह मिथ्या हो, उसके अनुसार वे सामायिक- स्वाध्याय करते हैं। अहिंसा व्रत वाले बिना छना पानी नहीं पीते हैं और अशुद्ध भोजन ग्रहण नहीं करते हैं। शराब को बनाने में भयंकर हिंसा होती है। हमेशा मदिरापान करने वाले से दूरी बनाए रखें। संगति का असर होता है।शराब, मदिरा, मांस का उपयोग नहीं करें।आठ साल पश्चात अष्टमूल गुण का पालन करना जरूरी है ।नरक दुर्गति कहा है वहां एक मिनट व एक क्षण के लिए भी सुख -शांति नहीं। जीव वहां से निकलने की चाहत रखता है।कम से कम जल का उपयोग स्नान आदि में करना चाहिए।भाव पूजा सभी के लिए नहीं। विवेक पूर्वक काम करें। अनेकांत में कोई झगड़ा नहीं है। मनुष्य सबसे अधिक ज्ञानी व्यक्ति हैं।शहद का सेवन नहीं करना चाहिए, शहद का निषेध आचार्यो ने इस लिए त्याग कराया है कि क्योंकि इसके सेवन से दोष लगता है।

मुनिश्री सानंद सागर मुनिराज ने रत्नकरण्डक श्रावकाचार ग्रंथ का स्वाध्याय कराते हुए आगम अनुसार चलने को कहा। आपने कहां कि मद,मांस और मधु का त्याग करें। रात्रि भोजन का त्याग करें। अणुव्रती रात्रि भोजन नहीं करते हैं।आठ मूल गुणों को अणुव्रत कहते हैं। जिसने कुलाचार का पालन कर लिया उसके लिए अणुव्रत का पालन करने में परेशानी नहीं होगी। पंचम काल में पापी जीव उत्पन्न होते हैं।

पाप और लोभ, कषाय से व्यक्ति बच सकते हैं। पांच महाव्रती मुनिश्री रहते हैं।आप मर्यादा के बाहर नहीं जाते हैं तो आप महागुणी हो सकतें हैं। मुनिश्री ने कहा आचार्य समंतभद्र स्वामी ऐसे आचार्य थे वे जहां भी जाते थे अपना डंका बजाते थे और अपना झंडा गाड़ देते थे।आप सभी स्वयंभू रत्नकरण्डक श्रावकाचार ग्रंथ अवश्य अध्ययन करें।

“किसान ने की मेहनत का मिला फल,आष्टा मंडी में समर्थन मूल्य से अधिक पर विक्रय हुआ सोयाबीन”

आज आष्टा मंडी में कालापीपल के एक किसान को उसकी कड़ी मेहनत का पूरा भाव उसकी कृषि उपज सोयाबीन का मिला है । कृषि उपज मंडी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार आज कृषि उपज मंडी समिति आष्टा में कालापीपल तहसील के किसान दीपक, ग्राम राणायल द्वारा 40 क्विंटल साफ सुथरा सोयाबीन लाया गया था ।

नीलामी में उसके द्वारा मेहनत कर सोयाबीन को साफ करके लाने पर उक्त सोयाबीन समर्थन मूल्य से अधिक 5560/- रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खुली नीलामी में बिका । मंडी ने कहा अगर सभी किसान इसी तरह थोड़ी ओर मेहनत करे और फसल को साफ कर मंडी में लाये तो निश्चित उनकी उपज का भरपूर भाव मिलने कोई नही रोक सकता है ।

“जीवनसिंह ठाकुर बने सेंधव समाज के अध्यक्ष बने”

सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज आष्टा का अध्यक्ष चुने जाने पर जीवन सिंह ठाकुर शोभाखेड़ी का पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार ने पुष्प माला और साफा बांधकर स्वागत किया। सेंधव समाज ट्रस्ट धार्मिक व सामाजिक उज्जैन द्वारा राम मंदिर धर्मशाला उज्जैन में आयोजित बैठक में केंद्रीय समिति की अनुशंसा पर सेंधव राजपूत समाज धर्मशाला आष्टा का अध्यक्ष जीवन सिंह ठाकुर शोभाखेड़ी को नियुक्त किया गया। जीवन सिंह ठाकुर को आष्टा सेंधव समाज छात्रावास धर्मशाला का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर पूर्व नपा अध्यक्ष एवं प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार ने सेंधव राजपूत समाज के वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर खेनियापुरा के साथ पहुंचकर पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष परमार ने कहा की जीवन सिंह जी शोभाखेड़ी बहुत ही सरल व्यक्तित्व के धनी है उनकी क्षेत्र के सभी सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमो में सक्रिय भूमिका रहती है ज्ञातव्य हो की जीवन सिंह ठाकुर शोभाखेड़ी पूज्य गुरुदेव जूना पिठाधिश्वर स्वामी अवधेशानंद जी के नाम से संचालित प्रभु प्रेमी संघ आष्टा के संरक्षक भी है जीवन सिंह ठाकुर को अध्यक्ष बनाये जाने से निश्चित रुप से सेंधव समाज की सामाजिक सशक्तिकरण में अग्रणी भूमिका होंगी हम सब उनके उज्जवल और स्वस्थ जीवन की कामना करते है। इस अवसर पर सचिन शोभाखेड़ी और अन्य साथी उपस्थित रहे।

लिखते लिखते…..
आज नपा आष्टा ने सुभाष ग्राउंड पर लगने वाली आतिशबाजी की दुकानों की नीलामी के तहत आवंटित की गई । सीएमओ विनोद कुमार प्रजापति ने बताया की आज खुली नीलामी में 53 में से 50 दुकानें नीलामी के तहत आवंटित की गई है । नीलामी के माध्यम से नपा को 9 लाख 15 हजार के करीब की आय प्राप्त हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!