आष्टा । यू तो आष्टा क्षेत्र में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नही है । आष्टा से कई खिलाड़ी जिला,संभाग,प्रदेश,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुचे ओर आष्टा का नाम गौरान्वित किया । लेकिन इस बार एक प्रतिष्ठित परिवार की बहू एवं प्रतिभाशाली बहु ने आष्टा को गौरवान्वित किया है।

आष्टा नगर के प्रतिष्ठित सराफा व्यापारी पांचम परिवार की बहु श्रीमति नूपुर आर्चिल सोनी पांचम, जिन्होंने हाल ही में 34वीं ऑल इंडिया जी.वी. मालवंकर एन.आर. राइफल इवेंट 2025 में भोपाल में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया है। श्रीमति नूपुर सोनी पांचम आष्टा के सराफा व्यापारी स्वर्गीय रामेश्वर सोनी पांचम की पौत्रवधू एवं आशीष सोनी पांचम की बहुरानी हैं,तथा पुत्र आर्चिल सोनी पांचम की धर्मपत्नी हैं।


नूपुर सोनी के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से केवल आष्टा ही नही पूरा सीहोर जिला एवं पांचम परिवार भी गौरान्वित हुआ है
नूपुर सोनी की इस सफलता एवं उपलब्धि पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,नपा अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा सहित नगर के सभी जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों,खेल प्रेमियों तथा सामाजिक संस्थाओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

सभी ने आशा व्यक्त की है कि नूपुर सोनी आगामी नेशनल प्रतियोगिता में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आष्टा नगर और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
