आष्टा । ग्राहकों की मांग पर सोमवार 13 अक्टूबर को आष्टा के स्वर्ण-रजत आभूषणों के बड़े विक्रेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके जयश्री ज्वेलर्स ने न केवल आष्टा अपितु अन्य क्षेत्र के नागरिकों को किसना ब्रांड डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी के सभी उत्पाद आष्टा में ही उपलब्ध कराने की बड़ी सौगात उपलब्ध कराई।

प्रातः जयश्री ज्वेलर्स पर किसना ब्रांड ज्वेलरी के आउटलेट का भव्य शुभारम्भ संस्था के संस्थापक ,आशीर्वदाता श्री अवधनारायण सोनी,माताश्री श्रीमती कृष्णा सोनी एवं हरिकृष्णा ग्रुप मुंबई के कवलदीप सिंह ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर आगंतुक अतिथियों,सभी पत्रकारों का जयश्री ज्वेलर्स के जितेन्द्र सोनी दादा दयालु,महेश सोनी,सुभांश सोनी, श्रीमती सुनीता सोनी, श्रीमती आशा सोनी,कुमारी अक्षिता सोनी एडवोकेट एवं ओजल सोनी सोनी ने स्वागत एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरिकृष्णा ग्रुप के कवलदीप सिंह ने कहा की वे जब किसना ब्रांड डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी की फ्रेंचाइजी देने के लिये आष्टा में सर्वे कर रहे थे तब लगभग सभी ने हमें एक ही नाम जयश्री ज्वेलर्स का बताया, हम भी ऐसे ही व्यापारी का चयन करते है जो उस क्षेत्र का सबसे पुराना व्यापारी हो और हमने चयन पूर्ण किया।

आज पूरे देश मे 3 अक्टूबर तक किसान ब्रांड की 100 फ्रेंचाइजी दी जा चुकी है । उन्होंने बताया की 2005 में कंपनी हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के तहत KISNA नाम से एक आभूषण ब्रांड लांच किया गया था,जो आज एक लोकप्रिय ब्रांड बन चुका है ।

आज यह भारत का सबसे बड़ा हीरा आभूषण ब्रांड एमडी धनश्याम जी ढोलकिया ने सतत प्रयास करके कर दिया है। इसके भारत के विभिन्न शहरों में आउटलेट हैं। किसना ज्वेलरी का एक साल का बीमा होता है,अगर गिरने से टूट – फूट हो जाये तो बिना शुल्क के हम ठीक करके देते है ।

मतलब हमारे बॉन्ड की पहनने से गुमने तक की सुरक्षा की पूरी ग्यारंटी है । किसना ज्वेलरी की मात्र 25 हजार की खरीदारी पर लक्की ड्रा का कूपन दिया जा रहा है। जिसमें एक कार व 4 स्कूटी ड्रा के माध्यम से दी जाएगी।

कवलदीप सिंह ने बताया की इसके मालिक सावजी ढोलकिया गुजरात के बड़े हीरा व्यवसायी हैं, उन्होंने अब अपना पूरा व्यवसाय अपने अनूज धनश्याम जी ढोलकिया एम डी को सौंप दिया। इसके एमडी धनश्याम जी ढोलकिया है ।सावजी ढोलकिया ने हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की और उसका नेतृत्व किया। इस कंपनी को भारत में सबसे बड़ी हीरा निर्माण और निर्यात कंपनियों में से एक माना जाता है।

सावजी ढोलकिया नैतिक मूल्यों को बहुत ज्यादा तवज्जो देते हैं। उन्हें अपनी सादगी के लिए भी जाना जाता है। इसके मालिक सूरत के सबसे धनी व्यक्ति सावजी धनजी ढोलकिया बड़े हीरा व्यापारी हैं। आपकी दान – शीलता के पूरे देश मे चर्चा होती है । इसके मालिक सूरत के रहने वाले सावजी धनजी ढोलकिया जो बड़े हीरा व्यापारी हैं।

अपनी कंपनी के कर्मचारियों को दीपावली पर कार, फ्लैट और एफडी जैसे शानदार तोहफे देने के लिए जाने जाते हैं। सावजी धनजी हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। यह देश की सबसे बड़ी हीरा निर्माण और निर्यात करने वाली कंपनियों में से एक है।

सावजी ने 1992 में अपने तीन भाईयों के साथ मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की थी। हीरा व्यवसाय में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स ने जिस तरह से सफलता हासिल की है वह काबिले तारीफ है। वर्ष 1992 में सावजी धनजी और उनके तीनों भाईयों ने मिलकर अपनी खुद की हीरा निर्माण कंपनी हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की। कंपनी की हीरा-कटिंग और पॉलिशिंग इकाई सूरत में और निर्यात कार्यालय मुंबई में खोला गया।

वर्ष 2014 तक वे हीरा निर्माण क्षेत्र में एक बड़ा नाम बन चुके थे। इनकी कम्पनी में हजारों कर्मचारी कार्य करते है।सावजी धनजी अपनी दूरदर्शिता के लिए जाने जाते हैं। आज हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स 79 विभिन्न देशों को हीरे का निर्यात कर रही है।कार्यक्रम में स्वागत भाषण जयश्री ज्वेलर्स के प्रोपाइटर जितेन्द्र सोनी ने दिया एवं सभी का शब्दों एवं शानदार गीत के माध्यम से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विनय आर्य ने एवं आभार कुमारी अक्षिता सोनी एडवोकेट ने व्यक्त किया ।
