आष्टा । जयश्री ज्वेलर्स एक ऐसा नाम और पहचान है जिसे आष्टा नगर में ही नही बल्कि सम्पूर्ण सीहोर सहित आस पास के जिले में भी जाना पहचाना जाता है ।

अभी तक जयश्री ज्वेलर्स पर स्वर्ण ओर रजत के ही ज्वेलरी उपलब्ध रहते थे,अपने ग्राहकों की मांग पर अब जयश्री ज्वेलर्स पर हरीकिसना ग्रुप की सम्पूर्ण डायमंड-गोल्ड ज्वेलरी उपलब्ध कराने का निश्चय किया है । आज जयश्री ज्वेलर्स पर किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का भव्य शुभारम्भ होने जा रहा है ।

जयश्री ज्वेलर्स के जितेन्द्र-महेश,सुभान्स (जेएम) ने बताया की ग्राहकों की मांग पर अब जयश्री ज्वेलर्स पर किसना की सभी प्रकार की डायमंड ज्वेलरी की सम्पूर्ण श्रृंखला उपलब्ध होगी । हमेशा की तरह सभी सम्मानित ग्राहकों का प्यार,स्नेह और आशीर्वाद जयश्री ज्वेलर्स को मिलता रहेगा ।
