
आष्टा । आज शास्त्री स्कूल परिवार द्वारा स्व. श्रीमती संगीता श्रोत्रीय “बड़ी मैडम ” के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनेह विद्यालय परिवार ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्था प्रमुख प्रेमनारायण शर्मा ने बताया कि श्रीमती संगीता श्रोत्रीय मैडम को उनके द्वारा किए गए अध्यापन कार्य के कारण विद्यालय परिवार हमेशा याद रखेगा

उनकी सेवाएं विद्यालय में काफी समय तक रही। उन्होंने विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को जानकारी देते हुए बताया कि स्व. श्रीमती संगीता श्रोत्रीय मैडम ने वर्ष 1977 से लेकर 2010 तकअध्यापन कार्य कराया । इस दौरान उनके साथ विद्यालय की बहुत सारी यादें जुड़ी है जो अविस्मरणी है जिन्हें हम चाह कर भी नहीं भूल सकते । विद्यालय परिवार उन्हें हमेशा याद रखेगा। इस अवसर स्व.श्रीमती संगीता श्रोत्रीय मैडम के साथ पूर्व में विद्यालय में अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षक शिक्षिकाओं को आमंत्रित किया

जिनमें प्रमुख रूप से मनोहर श्रीवास्तव पूर्व शिक्षक एवं वर्तमान हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष अलीपुर आष्टा, सुधीर चौधरी, श्रीमती रजनी ताम्रकार, श्रीमती ममता जैन, श्रीमती नम्रता नितनवारे, जितेन्द्र पटेल,राजेंद्र पिपलोदिया,श्रीमती नम्रता माथुर, श्रीमती सुषमा शर्मा ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा स्व. श्रीमती संगीता श्रोत्रीय बड़ी मैडम के परिवार से उनके पुत्र सुशील श्रोत्रीय एवं श्रीमती मोना श्रोत्रीय को आमंत्रित कर उन्हें श्रद्धांजलि पत्र भेंट किया गया,

जिसका वाचन संस्था के शिक्षक संजीव दीक्षित द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि के दौरान मनोहर श्रीवास्तव ने स्व.श्रीमती संगीता श्रोत्रीय मैडम के साथ किए गए कार्यों को याद किया एवं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कीए।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्राओं द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
