Spread the love

आष्टा । आज अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने भावांतर भुगतान योजना की सुचारू व्यवस्था देखने के लिए कृषि उपज मंडी समिति आष्टा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी प्रांगण के प्रवेश द्वार पर हेल्प डेस्क, तैनात कर्मचारी, जहां से प्रवेश पर्चियां किसानों को प्राप्त होनी है उस काउंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंडी सचिव नरेंद्र मेश्राम द्वारा सोयाबीन की पंजीकृत और अपंजीकृत किसानों की एक ही लाइन के लिए एक ही काउंटर की व्यवस्था की गई है। साथ ही सोयाबीन के अतिरिक्त अन्य कृषि उपज के लिए कृषक विश्रामगृह में अलग से कंप्यूटर और ऑपरेटर की व्यवस्था की गई है। ताकि संबंधित किसान कृषक विश्रामगृह से प्रवेश पर्ची प्राप्त कर सके।

इसके बाद अपर कलेक्टर द्वारा नीलाम शेड में जाकर कैमरो और सफाई की अन्य व्यवस्थाएं देखी गई। अपर कलेक्टर द्वारा वर्तमान व्यवस्था को देखकर कहा गया कि पहले की तुलना में आज कृषि उपज मंडी समिति आष्टा की व्यवस्था में काफी परिवर्तन देखने को आया है। इस दौरान कार्यालय में बैठकर उन्होंने भावांतर भुगतान योजना तथा मंडी से संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा की।

मंडी सचिव द्वारा भावांतर भुगतान योजना प्रोटोकॉल के तहत जारी किए गए कार्य दायित्वों के संबंध में जारी किए गए दिशा निर्देश और चेकलिस्ट आदि की जानकारी ली तथा एक मॉडल के रूप में जिले में इस तरह के आदेश को लागू किया जाएगा ऐसा उन्होंने कहा। बताया गया कि संभवत आगामी कार्य दिवस में उनके द्वारा जावर मंडी का भ्रमण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!