आष्टा । ग्राम पंचायत शंभुखेड़ी के ग्राम मूंडला में अभी तक ऐसा कोई स्थान नही था,जहां ग्रामीण अपने यहा होने वाले छोटे बड़े आयोजन एक ही स्थान पर कर सके । अब ग्राम मूंडला के ग्रामीण जनों की उक्त समस्या आज समाप्त हो गई है। क्योंकि आज आपको एक सामुदायिक भवन की सौगात मिल गई है ।

उक्त उदगार विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आज ग्राम पंचायत शंभुखेड़ी के ग्राम मूंडला में 15 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण अवसर पर उपस्तिथ ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहे ।


कार्यक्रम में उपस्तिथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान,भाजपा मैना मंडल अध्यक्ष सुनील आर्य,रामचन्द्र परमार,मैना मंडल के विष्णु परमार,

बंटी मेवाड़ा,सरपंच गजराजसिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने ग्राम मूंडला में बने उक्त सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया ।


इस अवसर पर ग्राम पंचायत शंभूखेड़ी के सरपंच महेश चौधरी ने अपनी ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों का एक मांग पत्र भी विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर को सौपा । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की ग्राम पंचायत की जो भी समस्याएं और जो मांगे हैं उन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।


इस अवसर पर ग्रामीणों ने आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर का आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा ग्राम को आज एक बड़ी सौगात दी गई ।
