
आष्टा। नगरपालिका परिषद का साधारण सम्मेलन विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य एवं नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा की अध्यक्षता तथा नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति तथा पार्षदों की विशेष उपस्थिति में नगरपालिका के परिषद सभागार में संपन्न हुआ। नगर विकास की इस महत्वपूर्ण बैठक में 23 प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हुआ, जिनमें 21 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए, वहीं 2 प्रस्ताव पर असहमति व्यक्त की गई।

नगर सहित आष्टा अंचल का होगा सर्वांगिण विकास – बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने परिषद सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आष्टा तहसील सहित नगर के सर्वांगिण विकास में हम कोई कमी नही आने देंगे। आप सभी सदस्यगण नपा की तकनीकी टीम के साथ अपने-अपने वार्ड की कार्ययोजना बनाएं, जिसे हम वरिष्ठ कार्यालय से स्वीकृत कराकर नगर हित में विकास कार्य कराएंगे।
नपा की आय बढ़ाने रिक्त भूमि के आवंटन पर बनी सहमति – वार्ड क्रमांक 18 मारूपुरा में स्थित रिक्त शासकीय भूमि, वार्ड क्रमांक 17 बुधवारा में स्थित पुराने शासकीय स्कूल भवन, नवीन बायपास हॉस्पिटल के समीप स्थित भूमि खसरा नंबर 19 शासकीय भूमि, रेस्ट हाउस पुलिया से पांडूशिला पुलिया तक पुराना इंदौर भोपाल रोड़ स्थित शासकीय भूमि, वार्ड 15 स्थित नए दशहरामैदान की शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 430/1/1/1 को पूर्ण व्यवस्थित करने, वार्ड 18 पुराना इंदौर-भोपाल स्थित पुराना सीएम राईज स्कूल की भूमि पर गीता भवन विकसित करने तथा वार्ड 4 किला स्थित पुरानी तहसील की भूमि, पुराने इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर स्थित शनि मंदिर के समीप रिक्त शासकीय भूमि पर शहीद स्मारक का निर्माण करने, किलेरामा के समीप पपनास नदी के पास स्थित भूमि खसरा नंबर 26/1 शासकीय रिक्त भूमि पर गौशाला प्रयोजन हेतु, अलीपुर में भोपाल-इंदौर रोड़ पर दूध डेयरी के सामने स्थित शासकीय रिक्त भूमि खसरा क्रमांक 135 को नगरपालिका हित में आवंटन करने पर सर्वसम्मति से विचार-विमर्श कर प्रस्ताव पारित किया गया।
डे-केयर सेंटर का होगा पुर्ननिर्माण – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार पूर्व में नपा कार्यालय के सामने डे-केयर सेंटर का निर्माण वृद्धजनों की सुख-सुविधाओं के लिए किया गया था, किंतु उक्त योजना के बंद होने के कारण डे-केयर सेंटर बंद हो गया। परिषद द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए उक्त डे-केयर सेंटर का पुनः विकास कार्य कराने का निर्णय नगरहित में लिया गया है।

वहीं कन्नौद रोड़ काला तालाब पर विकसित किए गए फूड-जॉन की निविदा दर पर वित्तीय दर ऑफर लेने को सर्वसम्मति से पारित किया गया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 18 स्थित नवनिर्मित नपा की दुकानों के ऊपर कमर्शियल हॉल का निर्माण करने, कृषि उपज मंडी स्थित निर्मित ब्लॉक सी एवं डी तथा पुराने फिल्टर प्लांट के सामने स्थित दुकानों की छत को पट्टे पर उच्चतम प्रीमियम भू-भाटक पर देने को भी सर्वसम्मति दी गई।
खेड़ापति कमल तालाब में दौड़ेगी नाव – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि परिषद द्वारा कमल खेड़ापति तालाब पर नागरिकों के मनोरंजन व तालाब की सुंदरता बढ़ाने के उद्देश्य से बोटिंग कार्य को मंजूरी दी गई है। वहीं प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आगामी किश्त प्राप्त करने हेतु माह अक्टूबर तक निर्माण पूर्ण किए जाने की सूचना देने संबंधी प्रस्ताव को भी पारित किया गया।

अलीपुर चौराहा बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि पार्वती नगर अलीपुर का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से किए जाने हेतु परिषद ने एकमत होकर निर्णय लिया, अब शीघ्र ही अलीपुर चौराहा बाबा साहब के नाम से जाना जाएगा। पशु पंजीयन ठेका वित्तीय वर्ष 2025-26 की निर्धारित दर में संशोधन करने, मुक्तिधाम परिसर में स्थित सार्वजनिक सुलभ कॉम्पलेक्स को मुक्तिधाम समिति को आम नागरिकों के लिए निःशुल्क रखरखाव व संचालन किए जाने वाले प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति दी गई।

बैठक में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति, पार्षदगण कमलेश जैन, डॉ. राजकुमार मालवीय, हिफ्फजुर्रहमान भैया मियां, मेहमूद अंसारी, आरती नामदेव, तस्कीन शेखरईस, नूरजहां कुरैशी, जाहिद गुड्डू, अनिता कालू भट्ट, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, अंजनी चौरसिया, लता तेजपाल मुकाती सहित नपा के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।
