कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सबसे पहले भावान्तर योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि भावांतर योजना सोयाबीन उत्पादक किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे उन्हें उचित मूल्य की गारंटी प्राप्त होती है।

उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य किसानों को बाजार के उतार-चढ़ाव से संरक्षण देना और उनकी उपज का उचित दाम दिलाना है। उन्होंने इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि कोई भी पात्र किसान पंजीयन से वंचित न रहे। कलेक्टर ने यह भी कहा कि किसानों को मंडियों में उपज विक्रय के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए प्रशासनिक अमला पूरी तत्परता से कार्य करे। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि पंजीयन केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और योजना से जुड़ी सभी जानकारी पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराई जाए। बैठक में बताया गया कि भावांतर योजना अंतर्गत किसानों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन 03 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुका है, जिसकी अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित है। किसानों की सुविधा हेतु जिले में आठ पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं। भावान्तर योजना के तहत भारत सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 5328 रुपये प्रति क्विंटल के विरुद्ध राज्य सरकार किसानों को मंडी के मॉडल भाव/विक्रय मूल्य के अंतर की राशि प्रदान करेगी। किसान 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 के बीच अपनी उपज मंडी में विक्रय कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। योजना के प्रभावी संचालन के लिए जिला एवं मंडी स्तर पर समितियां गठित की गई हैं।


बैठक में कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। इसमें नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, भू-अभिलेख संधारण एवं न्यायालयीन प्रकरणों की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन से जुड़े प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की सेवाओं में विलंब किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी सभी कामों के साथ ही प्रत्येक शिकायत का समय पर निराकरण हो और सभी कार्य पारदर्शी एवं उत्तरदायित्व पूर्ण ढंग से हों। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को जनता के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए कार्य करना चाहिये। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली में तेजी लाई जाये।

वन भूमि से राजस्व भूमि में संपरिवर्तन, वन व्यवस्थापन, डायवर्सन की स्थिति, विभिन्न परियोजनाओं के लिये भू-अर्जन एवं मुआवजा वितरण से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भू-अर्जन आदेशों का अभिलेखों में अमल, उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों में समय पर कार्यवाही की जाये। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने दीपावली पर पटाखा बाजारों के लिए खुले स्थान का चयन कर समय से पहले दुकानें आवंटित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा की पटाखा बाजार में अग्निशमन यंत्र और दुकानों में रेत की बाल्टियाँ उपलब्ध होनी चाहिए। इसके साथ ही दुकानें विद्युत लाइनों एवं ट्रांसफार्मर से सुरक्षित दूरी पर हो। उन्होंने पटाखा बाजारों में फायर ब्रिगेड सहित सभी आवश्यक उपकरणों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये।

उन्होंने निर्देश दीपावली पर्व के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने भूमि के नामांतरण के संबंध में विभिन्न राजस्व संबंधी नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर रविंद्र परमार,डिप्टी कलेक्टर श्रीमती स्वाति मिश्रा सहित जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
“अम्बे माता की ज्योत के जुलूस का प्रभु प्रेमी संघ ने किया भव्य स्वागत”
नगर के लीलगर खत्री समाज मन्दिर में अम्बे माता की अखंड ज्योति की स्थापना के साथ ही धूमधाम से गरबोत्सव और फिर ज्योति विसर्जन जुलूस की प्राचीन परंपरा है। इस चल समारोह में कृत्रिम गजराज और विराजित भगवान मुख्य आकर्षण का केंद्र होते हैं। जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी महाराज द्वारा स्थापित प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार एवं प्रभुप्रेमीजन ने आयोजन समिति के अध्यक्ष रोहित खत्री, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव, प्रसिद्ध भजन गायक ललित नागौरी, संतोष झंवर, राजेश गौतम संजीव गौतम, सुमित चौरसिया, सहित पूरी टोली का सम्मान किया।

अम्बे माता चलसमारोह के मुख्य यजमान तथा पूजन कर्ता वेदमूथा परिवार के सदस्यों का भी प्रभुप्रेमी जन ने नजर गंज में भव्य स्वागत किया। गुरुवार की रात्रि नजरगंज से सिकन्दर बाजार, बड़ा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी होते हुए पार्वती तट पहुंचे चल समारोह में हजारों की संख्या में भक्तगण, स्त्री पुरुष, युवक युवतियां, विनाकी मंडल तथा भजन गायकों की टोलियां शामिल हुए। जुलूस मार्ग में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह अखंड ज्योति की पूजा अर्चना और आरती की। परम्परानुसार नजरगंज निवासी प्रतिष्ठित वेदमुथा परिवार ने चल समारोह के आरम्भ स्थल तथा गांधी चौक स्थित अपने आवास के सामने दशकों पुरानी परम्परा का निर्वहन करते हुए भव्य तरीके से एवं विधि विधान से पूजन एवं आरती की। इस दौरान भक्तों ने मातृ भक्ति के भजनों पर गरबा नृत्य एवं भक्ति भी की। पूर्व नपाध्यक्ष एवं प्रभुप्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार, पूर्व पार्षद शैलेश राठौर, एडवोकेट संजय जैन किला, पल्लव प्रगति ने भी पूजन एवं आरती में भाग लिया तथा चल समारोह के पदाधिकारियों का भी स्वागत किया।
“सरकार भावांतर की बजाय समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदारी सुनिश्चित करे-जीतू पटवारी
आष्टा मंडी पहुचे पटवारी ने किसानों से की चर्चा”

आज मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कृषि उपज मंडी आष्टा का आकस्मिक दौरा कर मंडी में नीलामी प्रक्रिया देखने के साथ उपस्थित किसानों से चर्चा की जहां पर उपस्थित किसानों ने बताया की एक व्यक्ति जिसके पास चार एकड़ जमीन है उसे 4 क्विटल सोयाबीन हुआ और जो 3950 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिका सोयाबीन सही से पैदा होता तो उतनी जमीन में ₹80000 का सोयाबीन निकलता परंतु फसल खराब होने और भाव कम होने के कारण उसे मात्र 16000 रुपए मिले इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की किसानों को भावांतर योजना में उलझाने की जगह सीधा उनके खाते में 20 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से नगद राशि डालिए ताकि किसान अपने परिवार का जीवन यापन कर सके क्योंकि फसल खराब होने और उनको मुआवजा और फसल का भाव नहीं मिलने के कारण किसान हताश और परेशान है ।

इसलिए सरकार के जवाबदारी बनती है की सरकार तत्काल एक विशेष कैबिनेट की बैठक बुलाये । इस मामले में कांग्रेस बीजेपी ना करते हुए हम सब लोगों को भी बुला ले तो हम खुशी-खुशी किसानों के हित के लिए सरकार के साथ खड़े होंगे
जीतू पटवारी ने भावांतर योजना पर सरकार एवं भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा की जब समर्थन मूल्य 5328 रुपए है तो फिर किसान से सीधा सोयाबीन समर्थन मूल्य से ऊपर खरीदा जाना चाहिए
जीतू पटवारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की ना तो आपके समय में प्याज के भाव मिल रहे हैं ना लहसुन के भाव मिल रहे हैं और जबकि किसान की लागत 3 गुना से ज्यादा बढ़ गई है । खाद महंगा बीज महंगा डीजल महंगा कीटनाशक महंगा सबको मिलकर किसानों की फसल की लागत 3 गुना से ज्यादा बढ़ गई है । जबकि सरकार ने कहा था कि किसानों के आय दोगुना करेंगे किसानों के आय आज तक दोगुना तो नहीं हुई । आज जिले के किसानों को ना तो खराब हुई फसल का मुआवजा मिल रहा है और ना बीमा मिला । जीतू पटवारी ने मंडी सचिव को कहा किआपके यहां किसानों के साथ कोई गलत ना हो इसके ठोस व्यवस्था करना चाहिए ।

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती,प्रदेश कांग्रेस महासचिव शैलेंद्र पटेल,एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, किसान नेता राहुल राज, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, ग्रामीण अध्यक्ष महेश मूंदीखेड़ी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुड्डू, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार,जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान,आदि कांग्रेस जन साथ रहे
























