Spread the love

आष्टा। श्री अजमीढ़ जी महाराज किसी एक जाति या धर्म के गुरु नहीं, बल्कि समाजवाद के सच्चे धोतक थे। उन्होंने समाज में एकरूपता लाने का काम किया। वहीं उन्होंने स्वर्ण आभूषणों को बनाने का कार्य किया और आने वाली पीढियों को यह हुनर विरासत में दिया है।


इस आशय के विचार स्वर्णकार समाज द्वारा आराध्य अजमीढ़ जयंती के अवसर पर निकाले गए चल समारोह के स्वागत सम्मान के दौरान विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने व्यक्त किए। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वर्णकार गौरव आदिपुरूष महाराजाधिराज श्री अजमीढ़ जी महाराज के प्राकट्य दिवस के अवसर पर समाज गोपाल सोनी,महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेखा ब्रजमोहन पटेल, धर्मशाला अध्यक्ष दिनेश सोनी, युवा संगठन अध्यक्ष विजय कालू सोनी, भाजपा नगर महामंत्री मोहित सोनी सहित समाज के वरिष्ठजनों के नेतृत्व में मानस भवन से विशाल चल समारोह निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ गल चौराहा पर पहुंचा

जहां नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में आराध्य देव अजमीढ़ जी की पूजा-अर्चना की गई, वहीं स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों सहित समाज के वरिष्ठजनों का भगवा दुपट्टा डालकर स्वागत सम्मान किया।

इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, व्यापार महासभा अध्यक्ष रूपेश राठौर, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, पार्षद तारा कटारिया, सुभाष नामदेव, तेजपाल मुकाती, सुमित मेहता, नंदकिशोर राठौर, बंटी जायसवाल,चेतन छाजेड़, रूपाली चौरसिया आदि मौजूद थे।

“पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार मित्र मंडल ने किया अजमीढ़ जयंती चल समारोह का स्वागत”

स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ जी के विचार एवं आदर्श समाज के लिए अनुकरणीय हैं। हमें उनके विचारो एवं आदर्शो का आत्मसात् कर बेहतर समाज के निर्माण में भूमिका निभाना चाहिए। स्वर्णकार समाज का राष्ट्र के निर्माण में अनुकरणीय योगदान हैं। उक्त आशय के उद्गार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने स्वर्णकार समाज के आराध्य देव भगवान अजमीढ़ जी की जयंती पर श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज आष्टा द्वारा निकाले गए महाराजा अजमीढ़ जी के प्राकट्य दिवस पर आयोजित चल समारोह के स्वागत समारोह में व्यक्त किए।

स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराज अजमीढ़ जी की जयंती पर स्थानीय स्वर्गकार समाज द्वारा नगर के विभिन्न मार्गो से चल समारोह निकाला गया। भव्य एवं आकर्षक रथ में सवार भगवान अजमीढ़ जी की नगर के विभिन्न सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनो ने पूजा अर्चना की तथा स्वर्णकार समाज के वरिष्ठजन्, पदाधिकरीगण, युवाओ एवं महिलाओ का सम्मान किया गया।

समाज अध्यक्ष गोपाल सोनी, धर्मशाला अध्यक्ष दिनेश सोनी, स्वर्णकार समाज युवा संगठन अध्यक्ष कालू सोनी, पूर्व अध्यक्ष सुभाष सोनी सांवरिया, समाज महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमति रेखा सोनी एवं समाज के अन्य वरिष्ठजन् एवं युवाओ एवं महिलाओ का सम्मान किया।

इस अवसर पर कपडा व्यापारी संघ के संरक्षक विजय देशलहरा, अनिल प्रगति, जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप प्रगति, पूर्व पार्षद शैलेष राठौर, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, संजय सुराणा, राज परमार, पल्लव प्रगति एडवोकेट आदि ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!