
आष्टा । कल जावर थाना अंतर्गत आने वाले इंदौर भोपाल हाईवे पर स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पीछे बने एक मकान के पास एक अज्ञात व्यक्ति की झाड़ियां में ढकी सिर कटी लाश मिली थी आज जावर पुलिस को घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर खोपड़ी भी मिल गई ।

कल दोपहर में जावर थाना पुलिस को सूचना मिली थी,जिसके बाद जावर पुलिस मौके पर पहुंची थी और झाड़ियां में दबी हुई एक लाश बरामद की थी । उक्त मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश का सिर नही था । लाश जो की पूरी तरह से सड़ गल गई थी । लाश की स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उसको पीएम के लिए भोपाल भेजा जाने की तैयारी की गई थी ।

जावर थाना प्रभारी नीता देहरवाल ने बताया कि आज प्रातः से पुनः घटना स्थल के आस पास कल मिली लाश जिसका सिर नही था,उसका सिर खोजने का अभियान शुरू किया घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर खोज के दौरान सिर भी मिल गया । आज उक्त मिला सिर एवं कल जो लाश मिली थी उनको पीएम हेतु भोपाल भेजा गया । भोपाल में पीएम के बाद शव का कफ़न दफन कर दिया गया


थाना प्रभारी नीता देहरवाल ने बताया की अब पुलिस के सामने सबसे बड़ी जो चुनोती है वो ये की उक्त डिकम्पोज हुई लाश की पहचान हो । इसके लिये आज घटना स्थल के आगे जो पेट्रोल पम्प है उसके सीसीटीवी की जो हार्डडिस्क है उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले कर फुटेज चैक करना शुरू किये है ।

ताकी शव की पहचान उसकी मौत का कारण,क्या उसकी हत्या हुई है जैसे कारणों की खोज हो सके । आस पास के क्षेत्रों की पुलिस को भी सूचना दी है की क्या उनके थाने में कोई गुमइंसान दर्ज हो ।
