Spread the love

आष्टा । इंदौर भोपाल हाईवे पर जावर थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पीछे बने एक मकान के पास आज एक अज्ञात व्यक्ति की झाड़ियां में ढकी बिना सिर की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । पेट्रोल पंप का कर्मी जब आज दोपहर में सफाई हेतु पेट्रोल पंप के पीछे पहुंचा तब उसे बदबू आई ।

तब उसने पेट्रोल पंप के मैनेजर को अवगत कराया । उसके बाद जावर थाना पुलिस को भी सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घटनास्थल पर पहुंच देखा तो पाया की झाड़ियां में दबी हुई एक लाश पड़ी है । जब झाड़ियां हटाई तब ज्ञात हुआ कि यह किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश है जो पूरी तरह से सड़ गल गई है ।

लाश की स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उसको पीएम के लिए भोपाल भेजा जा रहा है । जावर थाना प्रभारी नीता देहरवाल ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौके पर देखने से ऐसा लगा कि उक्त लाश लगभग 10 से 15 दिन पुरानी हो सकती है तथा वह लाश पूरी तरह से सड़ गल गई है तथा प्रथम दृश्य ऐसा लग रहा है की हत्या कर इस लाश को यहां पर छुपाया गया है । लगभग 12:30 से 1:00 के बीच जब सूचना प्राप्त हुई तब जावर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची । उक्त घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई ।

मौके पर एसडीओपी आकाश अमलकर सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे । सूचना के बाद मौके पर एफएसएल, डाग स्क्वायड आदि को भी बुलाया गया तथा उन्होंने भी उसे बारीकी से जांचा । एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि लाश पूरी तरह से डीकंपोज हो चुकी है । इसलिए उसे पीएम के लिए भोपाल भेजा गया है । वही अभी केवल इतना ही कहा जा सकता है कि उक्त लाश किसी अज्ञात व्यक्ति की है । लाश का सिर कहा है,क्या उसकी गर्दन काटी है,अगर ऐसा हुआ तो सिर कहा है उसकी खोज भी एक चुनोती है.?

उसकी उम्र क्या है तथा उसकी हत्या हुई है तथा हत्या हुई है तो कितने दिन पूर्व हुई है यह सब जानकारी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही ज्ञात होगी । हम घटनास्थल के आगे जो पेट्रोल पंप है उसके भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि कोई सुराग मिल सके । जावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!