
आष्टा । नगर के दर्जीपुरा शास्त्री कालोनी में स्थित चमत्कारी माॅ संतोषी माता मंदिर का गरबा महोत्सव दीपप्रज्ल्वन एवं माॅ की आरती के साथ प्रारंभ हुआ। परसराम कुशवाह काम्पलेक्स परिसर में प्रारंभ हुआ गरबा आयोजन प्रतिवर्ष की तरह 7 अक्टूबर तक रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा। नगर के वरिष्ठ फल सब्जी व्यापारी मनोज कुशवाह, सकल हिंदू समाज के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह एवं सुशील कुशवाह परिवारजन् द्वारा माॅ संतोषी माता गरबे का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता हैं।

गरबे का शुभारंभ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा, जनपद सदस्य एवं जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमति गुलाब बाई ठाकुर, वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमनारायण शर्मा, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव एवं पार्षद रवि शर्मा ने दीप प्रज्जलवन कर किया।

आयोजन समिति के प्रमुख पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह ने बताया कि उनके परिवारजन् द्वारा संतोषी माता के प्रति असीम श्रृदा के वशीभूत होकर गरबे का यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता हैं, जिसमें माॅ संतोषी माता की आराधना गरबे के माध्यम से की जाती है । गरबा आयोजन समिति की महिला विंग की श्रीमति हेमलता कुशवाह, श्रीमति गीता कुशवाह, श्रीमति पूजा कुशवाह ने बताया कि इस गरबा आयोजन में प्रतिभावान प्रस्तुतियों को पुरूस्कृत किया जावेगा।

गरबा आयोजन के शुभारम्भ अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी बब्बनराव महाडिक, कुशवाह समाज पटेल दलकिशोर कुशवाह, वीरेन्द्र परमार एडवोकेट, मुकेश कुशवाह पटेल, नरेन्द्र पोरवाल, संजय सुराणा, नितिन सिंगी, निलेश शर्मा एडवोकेट, अमरचंद कुशवाह, राहुल कुशवाह, भगवती सोनी, प्रकाश कुशवाह मामा, शुभम कुशवाह आदि शामिल थे।
