
आष्टा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे क्षेत्र के स्वयंसेवकों में उत्साह और उमंग का माहौल नजर आ रहा है । सम्पूर्ण आष्टा शहर का विशाल पथ संचलन 12 अक्टूबर दिन रविवार को कृषि उपज मंडी प्रांगण से प्रारंभ होगा जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुनः कृषि उपज मंडी प्रांगण में समाप्त होगा ।


इसके पूर्व 5 अक्टूबर से आष्टा नगर जिसे 5 बस्तियों में बांटा गया है, प्रतिदिन तय तिथि पर बस्तियों का पथ संचलन निकल रहा है । आज 5 अक्टूबर को आष्टा नगर की शास्त्री बस्ती एवं सुभाष बस्ती का पथ संचलन पूरी बस्ती के प्रमुख मार्गो से निकला । निकले पथ संचलन का बस्ती के सभी प्रमुख मार्ग पर पुष्प वर्षा कर पथ संचलन में शामिल सभी गणवेशधारी स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया ।


आज रविवार को प्रातः शास्त्री बस्ती का पथ संचलन निकला तथा शाम को सुभाष बस्ती का पथ संचलन सुभाष चौक से प्रारंभ होकर पूरे बस्ती मार्ग में घूमता हुआ पुनः सुभाष चौक पर समाप्त हुआ । 7 अक्टूबर को नदी के उस पार उधमसिंह बस्ती का एवं बजरंग बस्ती का,9 अक्टूबर को गणेश बस्ती का पथ संचलन निकलेगा ।

स्मरण रहे इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संघ शताब्दी वर्ष मना रहा है । शताब्दी वर्ष के तहत पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रम संघ द्वारा निर्धारित किए गए हैं । जो निर्धारित समय अनुसार संपन्न होंगे । इसी कड़ी में संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सम्पूर्ण आष्टा नगर का विशाल पथ संचलन 12 अक्टूबर दिन रविवार को नगर में निकलेगा।


जिसमें हजारों स्वयंसेवक पथ संचलन में शामिल होंगे । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर में इसकी विशेष तैयारी की जा रही है । स्वयंसेवक घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक घर से स्वयंसेवक इस पथ संचलन में शामिल हो इस योजना के तहत दिन-रात कार्य किया जा रहा हैं ।
