
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ‘विश्व हृदय दिवस’ पर सभी प्रदेशवासी अपने हृदय की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का संकल्प लें और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। मुख्यमंत्री कहा कि अगर हृदय स्वस्थ रहेगा, तभी जीवन में आनंद और परिवार में खुशियों का वास होगा! आवश्यक है कि सभी अपने स्वास्थ्य का सदैव ध्यान रखें।

“जाट समाज ने मनाई शहीद भगत सिंह की जयंती”
नगर के शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय में पहुंचकर जाट समाज आष्टा ने शहीद ए आजम भगत सिंह की मनाई जयंती। सर्वप्रथम जाट समाज आष्टा के संरक्षण गोकुल चौधरी, भूपेंद्र सिंह राणा, संगठन मंत्री नारायण जाट, पूर्व अध्यक्ष महेश जाट, अध्यक्ष राजू जाट द्वारा शहीद भगत सिंह जी के छायाचित्र पर पुष्प माला पहनाकर छायाचित्र के समक्ष समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया ।

इस अवसर पर जाट समाज के मोहन जाट, संदीप जाट, शोभाराम इनाणनिया, अर्जुन जाट, भागीरथ जाट, धर्मेंद्र ठाकुर उर्फ बिट्टू, गौरव जाट आदि अन्य समाज के वरिष्ठ जन एवं युवाजन उपस्थित रहे। युवा प्रदेश सचिव धनंजय जाट अखिल भारतीय जाट महासभा मध्य प्रदेश ने बताया कि शहीद भगत सिंह जयंती प्रतिवर्ष 28 सितंबर को मनाई जाती है, यह दिन युवा स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह जी के बलिदान और साहस का सम्मान करने के लिए समर्पित है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपना जीवन दे दिया। महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह आज भी स्वतंत्र भारत के युवाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करते हैं। उनका जीवन उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा भरा है जो न्याय और अत्याचार के विरुद्ध लड़ते हैं।

वह एक बहादुर युवक थे जिन्होंने अपना जीवन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लिए समर्पित कर दिया। उनकी कहानी हमें याद दिलाती है कि कठिन परिस्थितियों में भी विजय प्राप्त करना संभव है। धनंजय जाट का समाज के युवाओं से यह आग्रह है कि समाज की युवा, शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरित होकर उनके जीवन से प्रेरणा ले एवं आपने जीवन का ज्यादा से ज्यादा समय समाज सेवा एवं देश की सेवा के लिए दें।
“अब्दुल रऊफ खान जन परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत”
अखिल भारतीय स्तर की सामाजिक संस्था जन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व डीजीपी एन के त्रिपाठी ने वरिष्ठ पत्रकार जन परिषद के संयोजक रामजी श्रीवास्तव की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश मे परिषद का विस्तार करते हुए पांच नए उपाध्यक्ष मनोनीत किये है । उनमे पूर्व प्रदेश सचिव रऊफ ख़ान लाला आष्टा को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया वहीं
प्रांतीय चैप्टर में चार उपाध्यक्षों को भी मनोनीत किया है,उनमे सागर से अंकलेश्वर दुबे, छिंदवाड़ा से गोविंद चौरसिया,भोपाल से प्रोफेसर डॉक्टर ओ एन चौबे,उज्जैन से जितेन्द्र पुरोहित,को प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया गया है ।

अखिल भारतीय स्तर की सामाजिक
संस्था के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार रामजी श्रीवास्तव के अनुसार जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक एवं गैर राजनीतिक संस्था है l
“मार्टिनेट विद्यालय में पेरेण्ट्स -टीचर मीटिंग में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मनाया गया सेवा पखवाड़ा तथा टॉपर विद्यार्थियों को प्रदान किये पुरस्कार”
विद्यार्थियों में मानवीय गुण विकसित हो, सेवा तथा करूणा की भावना का विकास हो। इसी उद्देश्य को लेकर वर्तमान में गतिमान सेवा पखवाड़े के दौरान मार्टिनेट हायर सेकेण्डरी स्कूल, अलीपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. गोपाल सिंह ठाकुर एवं डॉ प्रिया जैन तथा उनकी टीम नें अपनी सेवायें प्रदान की। स्वास्थ्य शिविर के दौरान 100 से अधिक बच्चो को डेन्टल चेकअप किया गया साथ ही उनके साथ पेरेण्ट्स – टीचर मीटिंग में आये अभिभावको एवं विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं के डेन्टल चेकअप के साथ ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच के साथ सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नोशे खान के संचालन में संचालित मार्टिनेट विद्यालय के प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी अकेडमिक इंचार्ज अतुल जैन सुराणा एवं शिखा तिवारी द्वारा सर्वप्रथम डॉ. ठाकुर एवं उनकी टीम का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र के साथ स्वागत-अभिनंदन करते हुये स्वास्थ्य शिविर को प्रारंभ किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । मार्टिनेट विद्यालय के इस सराहनीय कदम की पीटीएम में आयें हुये सभी अभिभावको नें मुक्त कंठ से प्रशंसा की और इसे सभी के लिये एक प्रेरणादायी कदम बताया।

पेरेण्ट्स -टीचर्स मीटिंग कक्षा 9 से 12 तक आयोजित थी जिसे अशोक महेश्वरी, पंकज ठाकुर, जी.डी. बैरागी, सुल्ताना अली, हेमंत पांडे, अंश अडगले, राजेश बड़ोदिया, चिराग सोनी द्वारा सम्पन्न कराया गया। मीटिंग में त्रैमासिक परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया गया जिसमें प्रत्येक कक्षा में टॉपर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन किया गया। कक्षा 9 से वेदिका प्रजापति, असुप्रिया, अंजली मीना कक्षा 10 से सानिया मंसूरी, दिव्या परमार, ईशा मेवाड़ा कक्षा 11 से देवेन्द्र मेवाड़ा, परी भाटी, नीलम मालवीय, राधिका वर्मा एवं कक्षा 12 से खदीजा कुलसुम, नियति तिवारी, निधि सांवरिया एवं नाजरीन मंसूरी को कक्षा में अव्वल रहने पर पुरस्कार प्रदान किया गया।
“स्वसहायता समूह की महिलाओं एवं पथ विक्रेताओं को दिया वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण
योजनाओं से प्राप्त राशि का हितग्राही सदुपयोग करें – रायसिंह मेवाड़ा”
नगरपालिका द्वारा सभाकक्ष में स्वसहायता समूह की महिलाओं एवं पीएम स्वनिधि योजना के पात्र हितग्राहियों का सामूहिक वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं वित्तीय साक्षरता काउंसलर बैंक ऑफ़ इंडिया एलडीएम रविशंकर नरवरिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं आपको लाभ पहुंचाने के लिए ही संचालित की गई है, आप सभी अधिक से अधिक शासन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपने आपको आत्मनिर्भर बनाएं। साथ ही श्री मेवाड़ा ने हितग्राहियों से आग्रह किया है कि स्वसहायता समूह एवं पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाली राशि का सदुपयोग कर अपने व्यापार-व्यवसाय को आगे बढ़ाएं, अन्यत्र राशि का उपयोग नही करें।
प्रशिक्षण काउंसलर एवं एलडीएम रविशंकर नरवरिया ने प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी देते हुए हितग्राहियों को बताया कि समस्त बैंकिंग की सावधानियां बरतते हुए प्राप्त राशि का आदान-प्रदान करें।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विक्रेताओं की क्षमता निर्माण करना, उद्यमिता को बढ़ावा देना और उन्हें औपचारिक वित्तीय प्रणालियों से जोड़ना है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, एलडीएम रविशंकर नरवरिया, पार्षदगण मेहमूद अंसारी, डॉ. सलीम खान, अतीक कुरैशी, सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल, सामुदायिक संगठक पार्वती शर्मा, शिवराज अहिरवार, नेहा मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में हितग्राहीगण मौजूद थे।
“प्रथम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि”

हर दम हिन्दू समाज के लिये समर्पित भाव से कार्य करने वाले स्वर्गीय राम वर्मा हिन्दू शेर की प्रथम पुण्य तिथि पर आज हिन्दू समाज ने सुभाष चौक पर उनके चित्र के सामने दीप जला कर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच, सकल हिन्दू समाज, व्यापार महासंघ, हिन्दू उत्सव समिति,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।
