आष्टा । गंगा-जमनी संस्कृति का प्रतीक आष्टा शहर,जो की हिंदू मुस्लिम समाज के बड़े से बड़े आयोजन और कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कर शहर को ही नहीं,पूरे प्रदेश को शांति ओर सद्भाव का एक संदेश दिया है । लेकिन लगता है कुछ सिरफिरों को जिन्हें आष्टा की गंगा जमनी संस्कृति और नगर का शांति और सद्भाव का वातावरण शायद रास नहीं आ रहा है।

यही कारण है कि आज किसी अज्ञात सिरफिरे ने चल रहे नवरात्रि त्योहार के दौरान आष्टा नगर के कमल तालाब की पाल पर स्थित प्राचीन खोकर माता मंदिर पर मृत मछलियां फेंक कर मन्दिर को अपवित्र कर शहर की शांति को भंग करने की कुचेष्टा की । लेकिन संयमी ओर धैर्यवान हिन्दू समाज ने घटना के बाद पूरा धैर्य और संयम रख कर पुलिस और प्रशासन को सूचना कर ठोस कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की ।

मन्दिर समिति के प्रमुख कालू भट्ट ने बताया की जो श्रदालु प्रातः खेड़ापति जाते है वे खोकर माता के दर्शन कर आगे बढ़ते है । आज प्रातः एक श्रदालु ने जब ये देखा कि मन्दिर के गेट,पर अंदर मरी हुई मछलियां पड़ी है । तब उसने खेड़ापति मन्दिर के पुजारी को बताया उन्होंने मुझे सूचना दी,में मौके पर पहुचा ओर उसके बाद पुलिस और प्रशासन को सूचना दी

वहीं खबर लगते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के नागरिक मौके पर पहुंचे तथा कड़ा आक्रोश व्यक्त किया । मामला गंभीर नजर आने पर स्थानीय प्रशासन की ओर से तहसीलदार आरएल पगारे,टीआई गिरीश दुबे मौके पर पहुंचे दोनों ने पंचनामा बनाकर मंदिर में फेंकी गई करीब 9 बड़ी मछलियां जप्त कर उन्हें नगरपालिका के सुब्रत की ।


बताया जाता है कि विगत दोनों आष्टा के उक्त तालाब का मछली का जो ठेका था वह अवैध करार देते हुए मछुआरों को सौंप दिया गया था । वही उसके बाद भी कई लोग दिन और रात में उक्त तालाब के चारों ओर बैठकर मछलियों का शिकार करते थे । नवरात्रि का त्यौहार होने के कारण खोकर माता मंदिर के प्रमुख कालू भट्ट ने दो दिन पूर्व ही इन सब मछली का शिकार करने वाले शिकारीयो को चेतावनी दी थी कि वह नवरात्रि पर्व के चलते हुए मछली का शिकार तलाव पर ना करें ।

वही इस क्षेत्र में कई इस तरह की अवैध गतिविधियां संचालित होती है जिसको लेकर कई बार पुलिस और प्रशासन को भी जानकारी और सूचना दी गई । आज पुनः उक्त घटना घटने से नागरिकों में आक्रोश नजर आया ।

टीआई गिरीश दुबे ने बताया कि अज्ञात आरोपियों को पकड़ने की पुलिस सतत प्रयास कर रही है । नगर निरीक्षक गिरीश दुबे ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है,उक्त मार्ग के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है ।

तथा प्रयास किया जा रहे हैं कि यह हरकत किसने की उसको पकड़ा जाए । एसडीएम नितिन टाले, एसडीओपी आकाश अमलकर ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली । घटना स्थल पर पहुचे एसडीएम,एसडीओपी को तालाब की पाल पर पीएम आवास योजना का लाभ कैसे दिया गया इसकी एवं सुरक्षा दीवार बनाये जाने में जो अतिक्रमण है उसे हटाने की भी मांग की गई ।
