आष्टा । भोपाल भ्रमण के दौरान परेशान करने,परेशान कर अड़ी डाल कर फरियादी से रुपये ऐंठने का रोचक मामला आज आष्टा थाने पहुचा । मामले में पुलिस ने भी सख्त कार्यवाही करते हुए 3 अड़ीबाजी करने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे बैठा दिया ।

टीआई गिरीश दुबे ने बताया की फरियादी जिशान को आरोपी युवक फिज्जु,रजा,बिलाल एक वीडियो को लेकर जिशान पर अड़ी डाल कर उससे 25 हजार की मांग करने लगे । परेशान हो कर जिशान ने इन तीनो को 25 हजार दे दिये । इसमें कुछ भुगतान नगद दिया,बाकी ऑनलाइन पेमेंट किया । उक्त भुगतान के बाद ये तीनो आरोपी शांत रहे । अचानक तीनो अड़ीबाजी फिर सक्रिय हुए और फिर फरियादी जिशान से 25 हजार की डिमांड शुरू कर दी ।

एक दिन में जिशान को 30 से 40 बार मोबाइल कर धमकी दी कि अगर पैसे नही देगा तो ये वीडियो जहां नही देना है,वहां दे देंगे,बता देंगे,सुना देंगे । जब फरियादी जिशान इन तीनो की अड़ीबाजी से तंग आ गया तब उसने आष्टा पुलिस की शरण ली और थाने जा पहुचा । आष्टा थाने पहुच कर पीड़ित ने पूरी घटना,वाकिये से पुलिस को अवगत कराया । जिशान ने पुलिस को बताया की आज अड़ीबाजो ने उसे पैसे ले कर चिमन की होटल पर बुलाया ।

तब पुलिस ने जिशान को इन अडिबाजो के चुंगल से मुक्त कराने एवं इनको सलाखों के पीछे लाने की योजना बना कर जाल बिछाया । पुलिस ने योजना बना कर पीड़ित जिशान को अडिबाजो द्वारा बताये स्थान चिमन की होटल पर भेजा । उधर तीनो अडिबाज अपने 2 अन्य साथियों के साथ चिमन की होटल पर पहुचे ओर पुलिस ने इन पांचों को दबोचा ओर थाने ले आई ।

टीआई गिरीश दुबे ने बताया थाने में पीड़ित ने बताया की उसे फिज्जु,रजा,बिलाल अड़ी डाल कर परेशान कर रहे थे,पहले ये तीनो मुझसे 25 हजार ले चुके,अब फिर 25 हजार की ओर मांग कर अड़ी डाल रहे थे । पुलिस ने जिशान की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के खिलाफ अड़ीबाजी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सलाखों के पीछे बैठा दिया है ।
