आष्टा । शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा के विद्यार्थियों ने राजश्री कॉलेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज व राजश्री प्राइवेट आईटीआई आष्टा का औद्योगिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने आईटीआई लैब व कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया और उनके कामकाज के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

यह औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए एक सीखने का अनूठा अवसर था। विद्यार्थियों ने देखा कि कैसे थ्योरी को प्रैक्टिकल रूप में लागू किया जाता है। इस भ्रमण से विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि हुई है, और उनके करियर के विकल्पों के बारे में भी उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है। विद्यार्थियों के लिए यह भ्रमण बहुत उपयोगी रहा बहुत कुछ नया सीखा है।

महाविद्यालय संचालक बीएस परमार ने कहा कि इस तरह के भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मॉडल शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल आष्टा से प्राचार्य भगवान सिंह, कविता रघुवंशी, बाबूलाल दुगारिया, रेखा बामनिया, उमा मेम, मनीष सर, प्रदीप राठौर, द्वारा विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण राजश्री कॉलेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा व राजश्री प्राइवेट आईटीआई आष्टा में करवाया।

इस अवसर पर महाविद्यालय संचालक बीएस परमार, प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, सविता बैरागी, रामवती मेवाड़ा, राहुल सेन, प्रहलाद मेवाड़ा, पुष्पा मेवाड़ा, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, पूजा परमार, अखिलेश सक्सेना, पूजा मेवाड़ा, माया मेवाड़ा, ममता तिवारी, कविता भूतिया, रंजना परमार, मनोहर लाल, विनोद मीणा, रवि मेवाड़ा, बहादुर सिंह, अरविंद यादव, रीना यादव व शिवराम परमार आदि उपस्थित रहे।