Spread the love

आष्टा । आज थाना आष्टा परिसर में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें थाना दोराहा एवं थाना आष्टा को ISO 9001:2015 प्रमाणन विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने एसपी दीपक कुमार शुक्ला की उपस्तिथि में प्रदान किये ।

यह प्रमाणन पुलिस थानों द्वारा उच्च स्तरीय कार्यप्रणाली, पारदर्शिता तथा नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के मानकों को पूरा करने पर दिया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने की।

मुख्य अतिथि के रूप में आष्टा विधायक गोपाल इंजीनियर उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, अनुभाग अधिकारी (एसडीएम) सुश्री पूजा शर्मा,

थाना प्रभारी दोराहा राजेश सिंह,थाना प्रभारी आष्टा गिरीश दुबे सहित अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की


थानों के आईएसओ होने से कार्य प्रणाली,कार्य क्षमता,सुरक्षा,पुलिस के व्यवहार में बड़ा बदलाव आयेगा
विधायक गोपालसिंह इंजीनियर
ने एसपी से कहा की आष्टा के सभी थाने आईएसओ हो, कि प्रक्रिया शुरू करे ।

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने अपने संबोधन में जिन कारणों से,जिन प्रक्रियाओं को,सुविधाओ के उपलब्ध होने के कारण थानों को आईएसओ प्रमाण पत्र मिला उसकी जानकारी दी ।


कार्यक्रम में ISO प्रमाणन प्रदान करने वाली संस्था के अधिकारी योगेंद्र द्विवेदी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिथियों ने दोनों थानों के समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि ISO 9001:2015 प्रमाणन प्राप्त करना इस बात का प्रमाण है कि थानों ने अपनी कार्यप्रणाली,

शिकायत निस्तारण, रिकॉर्ड प्रबंधन, समयबद्ध कार्रवाई और नागरिक सेवाओं के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों को अपनाया है। इससे न केवल पुलिस कार्यप्रणाली में और अधिक पारदर्शिता, अनुशासन और गुणवत्ता आएगी, बल्कि नागरिकों का भरोसा भी और मजबूत होगा।


थाना दोराहा एवं थाना आष्टा के ISO प्रमाणित होने से अब यहाँ आने वाले नागरिकों को और अधिक व्यवस्थित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण पुलिस सेवाएँ प्राप्त होंगी। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने आईएसओ प्राप्त आष्टा थाने का निरीक्षण कर सुविधाओ को देखा ।


कार्यक्रम के अंत में विधायक गोपाल इंजीनियर द्वारा डायल 112 वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिससे नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं को और गति मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!