Spread the love

परंपरानुसार नगर में तीन स्थानों पर दशहरा उत्सव वर्षो से मनाया जाता रहा है। इस वर्ष भी मुख्य दशहरा पर्व नए थाने के सामने स्थित नए दशहरा मैदान पर मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां दशहरा उत्सव समिति द्वारा जोरों पर चल रही है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा दशहरा उत्सव समिति के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति में लंका नरेश के दहन स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मेवाड़ा ने नपा के तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दशहरा पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानियां उत्पन्न न हो इसका ध्यान रखकर ही पूरी तैयारियों को अंजाम दिया जाए। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मेवाड़ा ने बताया कि गत दिनों में बारिश होने के कारण मैदान का परिसर पूरी तरह गीला व जल भरा हुआ है, जिसे मुरम व डस्ट डालकर समयपूर्व सूखाया जाना आवश्यक है। साथ ही मैदान में भरे पानी को जल मोटर के माध्यम से अन्यत्र प्रवाहित कराया गया।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी शेषनारायण मुकाती, हिउस अध्यक्ष कालू भट्ट, दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष राहुल वाल्मिकी, पार्षद रवि शर्मा, पूर्व पार्षद पंकज यादव, कालू सोनी, आनंद गोस्वामी, योगी सक्सेना, उपयंत्री अनिल धुर्वे, गबू प्रजापति, करन डूमाने आदि मौजूद थे।

“सेवा पखवाड़ा के द्वितीय दिवस सफाई अभियान चलाकर नागरिकों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक”

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नगरपालिका द्वारा सेवा पखवाड़ा आयोजन के तहत नगर में साफ-सफाई का कार्य निरंतर जारी है। इसी के चलते नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति, वार्ड पार्षद रवि शर्मा द्वारा सेमनरी रोड़ स्थित वर्षो पुराने कचरे के ढेर की मौके पर रहकर साफ-सफाई करवाई गई, साथ ही गंदगी के पूर्णतः निपटान हेतु उक्त स्थल पर चूरी डालकर कीचड़ युक्त स्थल को व्यवस्थित कराया गया।


नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने आसपास के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी द्वारा सफाई कार्य को अतिमहत्वपूर्ण कार्य बताते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया जाता है। आप भी इस महत्वपूर्ण कार्य में अपनी सहभागिता निभाते हुए सुफाई कार्य के प्रति जागरूक बनें और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं साफ रखें, ताकि आसपास का वातावरण सुंदर नजर आए और गंदगी से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों से आप सुरक्षित रह सकें। जहां गंदगी रहती है वहां विभिन्न गंभीर बीमारी अपने पैर पसार लेती है, इसलिए सफाई कार्य को महत्वपूर्ण कार्यो में शामिल करें और इसके लिए अपने मित्रों, परिजनों को भी प्रेरित करें।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति ने सफाई मित्रों को निर्देशित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नगर के ऐसे सभी कचरा संग्रहित स्थल को चिन्हित कर उक्त स्थल की समुचित साफ-सफाई करें। साथ ही वहां निवासरत नागरिकों को सफाई कार्य के प्रति जागरूक करें।

वहीं वार्ड जमादारों को सख्ती से निर्देश देते हुए कहा कि कचरा संग्रहण वाहन नियमित नगर के प्रत्येक वार्डो में समयानुसार भ्रमण करें, अगर किसी भी वार्ड से नागरिकों की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित वार्ड जमादार के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित वार्ड जमादार की होगी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ विनोदकुमार प्रजापति, वार्ड पार्षद रवि शर्मा, पार्षदगण कमलेश जैन, डॉ. सलीम खान, चेतन वर्मा सहित नपा की सफाई टीम मौजूद थी।

“विकास कार्यो को लेकर संभागीय बैठक में शामिल हुए विधायक”

आज प्राभारी अपर मुख्य सचिव भोपाल संभाग भोपाल श्री संजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय भोपाल में संभाग के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई । संभागीय समीक्षा बैठक में आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर भी शामिल हुए ।

बैठक में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अपने क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर बैठक में अपनी बात रख कर स्वीकृत एवं प्रस्तावित कार्यो को प्राथमिकता से शुरू करने एवं प्रस्तावित कार्यो की स्वीकृति की बात रखी ।

“नवरत्न परिवार के युवाओं का दो दिवसीय महाधिवेशन आज से इन्दौर में,सीहोर जिले से बड़ी संख्या में पहुॅचेंगे समाज के युवा”

जैन समाज की अग्रणी संस्था नवरत्न परिवार के युवाओं का महाअधिवेशन कल 20 और 21 सितंबर को इंदौर महानगर में सम्पन्न होगा। जिसमें मालवा, राजस्थान और अन्य प्रदेशो से सैकड़ो की संख्या में युवा इंदौर पहुंचेंगे। आयोजन में नवरत्न परिवार शाखा सीहोर और आष्टा से भी लोग इस अधिवेशन में शामिल होंगे और गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
नवरत्न परिवार जिला अध्यक्ष आनन्द गॉधी ने बताया कि युवा हृदय सम्राट सर्वधर्म दिवाकर आचार्य विश्वरत्न सागर जी म.सा के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से 20 और 21 सितंबर को नवरत्न परिवार के युवाओं का महाअधिवेशन दलाल बाग इन्दौर में सम्पन्न होगा। जिसमें आष्टा और सीहोर से बड़ी संख्या में जैन युवा सम्मिलित होंगे।


नवरत्न परिवार के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सुराणा, प्रियांश सुराणा, उमेश श्रीश्रीमाल, शाखा सीहोर संरक्षक रुपेश गोलेछा, निलेश श्रीश्रीमाल, रवि चतरमथुा हर्षल गॉधी की अगुवाई में शाखा अध्यक्ष रुपेश लालका के साथ महासचिव रवि जैन, कोषाध्यक्ष अंकुश गॉधी, उपाध्यक्ष योगेन्द्र बनवट, लखन गॉधी, कमलेश शाह, सचिव सुमित गोलेछा, सिद्धार्थ गॉधी, कार्तिक शाह, चेतन श्रीश्रीमाल, पंकज नाहटा, गौरव शाह, गगन श्रीश्रीमाल, अर्पित जैन, श्रेयांश गॉधी, आयुष सक्सेना, अंश शर्मा, पंकज नाकोड़ा, आलोक बोहरा, राहुल चतुरमुथा, प्रियांश सुराणा, उमेश श्रीश्रीमाल, सहित आष्टा से बड़ी संख्या में पदाधिकारी इस अधिवेशन में शामिल होंगे और गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!