Spread the love

आष्टा । आज दिन में नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि,हिन्दू उत्सव एवं दशहरा समिति अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि दशहरा मैदान पहुचे,व्यवस्थाओं को देखा, दो दिन से हो रही बारिश का पानी मैदान में भरा था उसे निकाला जाये कि मांग की गई ।

रात्रि में एक जेसीबी से बिना सोचे समझे,योजना बनाये बिना नाली खोद कर मैदान में भरा पानी तोल कांटे सुभाष नगर वाले मार्ग पर बहा दिया । उक्त पानी बहता हुआ पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अनोखीलाल खंडेलवाल के बंगले में घुस गया,मकान के पीछे नाले में से होता हुआ पानी खंडेलवाल सदन के घर के शौचालयों में पहुच गया ।

इसको लेकर विजय खंडेलवाल ने नपा सीएमओ विनोद प्रजापति को मोबाईल लगा कर शिकायत की तब सीएमओ ने खंडेलवाल को उम्मीद के विपरीत बड़ा ही बेतुका जवाब दिया । विजय खंडेलवाल ने मौके पर पहुचे पत्रकारों को बताया की जब दशहरे मैदान में भरा पानी निकाला जो पूरे मार्ग पर बहता हुआ हमारे बंगले में घुस गया

तब सीएमओ विनोद प्रजापति को मोबाईल लगा कर शिकायत की तब उन्होंने बड़े ही बेतुके लहजे में जवाब दिया कि इसमें में कुछ नही कर सकता,आपको कोई दिक्कत या शिकायत हो तो आप हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट या विजयदशमी के अध्यक्ष राहुल बाल्मीकि से शिकायत करें उनके काम मे हमारा कोई हस्तक्षेप नही है,इस मामले में आप हमें फोन ना लगाये ।

उक्त जवाब सुनने के बाद खंडेलवाल ने पत्रकारों को बुलाया और पूरी जानकारी दी उसके बाद खंडेलवाल ने 181 पर उक्त पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई वही विजय खंडेलवाल ने इसकी शिकायत विधायक गोपालसिंह इंजीनियर को भी की


निश्चित सीएमओ द्वारा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष से जिस लहजे में जिस तरह से जवाब दिया वो गम्भीर मामला है । देखना है अब उक्त मामला क्या रंग लाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!