
आष्टा । स्वच्छता सभ्य मानव समाज का अनुशासन है। इसे जरूरी आदत बनाकर हमें केवल इसे अपने घर तक सीमित न रखते हुये, हमारे आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ और शुद्ध रखना चाहिये। यह हमारा प्रमुख नागरिक कर्तव्य भी है। स्वच्छता अपनाकर हम प्रदूषण और कई बीमारियों से बच सकते हैं और एक विकसित समाज तथा राष्ट्र का निर्माण कर सकते है। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान नगर के अलीपुर क्षेत्र में संचालित मार्टिनेट कॉन्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित एक आयोजन में उक्त बातें विद्यालय के प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कही गई तथा स्वच्छता का महत्व समझाया गया। इस अवसर पर कुछ विद्यार्थियों ने उक्त विषय पर अपने विचार भाषण के रूप में व्यक्त किये। साथ ही मीडिल स्तर के विद्यार्थियो द्वारा स्वच्छता विषय पर एक लघुनाटिका भी अपनी शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में तैयार की गई थी,

जिसका प्रभावशाली मंचन भी इस अवसर पर किया गया तथा इस लघुनाटिका के माध्यम से विद्यार्थियों नें संदेश दिया कि जब कचरा गाड़ी आती है तो किस प्रकार का कचरा कहां डालना चाहिये और हर कहीं सड़कर पर कचरा डालने की आदत स्वास्थ्य को कितनी हानि पहुंचा सकती है, इस विषय पर भी इस लघुनाटिका के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया। अंत में उपस्थित सभी विद्यार्थियों नें स्वच्छता का महत्व समझते हुये शपथ ली कि वे अपने घर और बाहर दोनो स्थानो पर स्वच्छता का पूरा ध्यान रखते हुयें पर्यावरण की रक्षा करेगें तथा स्वच्छता को अपनी आदत बनाते हुये अन्य लोगो को भी इसके बारे में जागरूक करेंगे। न तो गंदगी फैलायेगें न फैलाने देगें।
