
आष्टा । आष्टा अनु विभाग के जावर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गुराडिया वर्मा में आज दोपहर बाद एक दर्दनाक घटना में 4 साल के मासूम बालक की घर के पास ही बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिरने के बाद डूबने से दर्दनाक मौत हो गई ।

जब बालक घर में नहीं दिखा तब उसकी खोजबीन शुरू हुई, तब बालक गड्ढे में मिला । तत्काल परिजन उसे इलाज हेतु देवास लेकर गए जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । जावर थाना प्रभारी नीता देहरवाल ने बताया कि आज दोपहर में गराडिया वर्मा ग्राम में पीड़ित दीपक विश्वकर्मा के घर के पास ही एक गड्डा था जिसमें बारिश का पानी भर गय गया था

संभावना लगाई जा रही है कि मृतक बालक उमेश का पैर फिसल गया होगा जिससे वो गड्ढे में गिर गया होगा । काफी देर बाद जब बालक घर में नहीं दिखा तब उसकी खोज शुरू हुई तब बालक गड्ढे में मिला ।

तत्काल उसे परिजन देवास ले गए लेकिन वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया । घटना की सूचना मिलते ही जावर तहसीलदार एवं पुलिस मौके पर पहुंची बताया जाता है कि उक्त गड्डा पीड़ित परिवार के घर के पास ही बना हुआ है तथा उसमें लगातार हुई बारिश के कारण पानी भर गया था ।
