
आष्टा। सांदीपनी (सी.एम. राइज) शासकीय उत्कृष्ट उमावि आष्टा में त्रैमासिक परीक्षा 2025 में समस्त कक्षाओं के पचहत्तर सेक्शन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दो सौ पच्चीस से अधिक विद्यार्थियों को विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के कर कमलों से पुरूस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को स्ट्डी टेबल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को सी.एम. राइज़ बेग और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को व्हाइट बोर्ड प्रदान किए गए।

प्राचार्य सितवत खान ने स्वागत भाषण में कहा कि त्रैमासिक परीक्षा परिणाम के आधार पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरूस्कार इसी लिए प्रदान किए जा रहे है, जिससे विद्यार्थियों को प्रोत्साहन और प्रेरणा मिलें। ऐसे विद्यार्थी जिनकों कोई पुरूस्कार प्राप्त नही हुआ है वो निराश न हो वो परिश्रम करके अर्द्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरूस्कार प्राप्त कर सकते है।

पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नितिन कुमार टाले, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रमोद सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राकेश प्रजापति आदि उपस्थित थे।

विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके लिए बहुत कुछ कर रही है। सी.एम. राइज़ विद्यालय में परिवहन की पात्रता वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। बस सेवा से विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब वर्ग को बहुत लाभ मिल रहा है। आज पांच और बसों का संचालन भी प्रारंभ हो गया है।

मैं प्रयासरत हुं कि शेष बसों का संचालन भी शीघ्र हो और बस सुविधा की पात्रता वाला कोई भी विद्यार्थी बस सुविधा से वंचित न रहे। 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सरकार लेपटॉप प्रदान कर रही है एवं शासकीय शालाओं में कक्षा 12वीं में सवौच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी भी प्रदान की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूंबर के मध्य सेवा पखवाड़ा चल रहा है। इसी श्रंखला में सी.एम. राइज़ विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया गया है। सी.एम. राइज़ स्कूल में त्रैमासिक परीक्षा परिणाम के आधार पर पुरूस्कार वितरण की परंपरा शुरू कर बहुत ही सकारात्मक पहल की गई है,

निश्चित तौर पर इससे विद्यार्थी लाभांवित होंगे और आष्टा विधानसभा क्षेत्र के शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा। अनुविभागीय अधिकारी नितिन कुमार टाले ने कहा कि ऐसे प्रोत्साहनों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा। जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती और

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर उनकों ठीक से अध्ययन करने एवं अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक सतीश वर्मा, भूपेन्द्र सिंह और धीरज शर्मा द्वारा किया।

“बसों का किया शुभारम्भ”
सांदीपनी विद्यालय में बच्चों के मान से प्रथम चरण में मिली बस कम होने की जानकारी मिलने पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा किये गये प्रयासों के परिणाम स्वरूप विद्यालय को 5 ओर बसे प्राप्त हुई आज विधायक ने पूजन कर उन 5 बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।

इस अवसर पर संस्था के शिक्षक अंत्येश धारवां, असमा खानम, एस. के. सिंगारिया, डी.एस. माण्डवा, मनोज कुमार बड़ोदिया, नीता जैन, स्वेता पाण्डे, किश्वर जहॉ, जितेन्द्र कुमार वर्मा, राजीव सारसिया, रफत जहॉ, के.के. वर्मा, निर्मलदास बैरागी, रामेश्वर दामड़िया, विजय हाटेकर, विजय अडगले, मुकुन्द सिंह बरोड़िया, नीतु चौरसिया, हेमंत कुमार मेवाड़ा, कुमेरसिंह ठाकुर, दिनेश कुमार गहरवाल, सतीश कुमार वर्मा, धीरज शर्मा, राजेश मालवीय, रघुवीर सिंह,

राखी पोहाने, गौतम चौरसिया, जितेन्द्र धनवाल, भूपेन्द्र सिंह, पदमा परमार, जितेन्द्र मेवाड़े, पवन कुमार राया, निहायत मंसूरी, संतोष कुमार, गोरीशंकर मालवीय, कासिम खान, वंदना सोलंकी, संघमित्रा धांसू, नवीन मौर्य, मोनिका जैन, नेहा अंसारी, मनोज कुमार कलमोदिया, मुहम्मद इमरान, दीक्षा खंडेलवाल, रवि प्रकाश मालवीय, राम सिंह , तेजपाल सिंह , अभिलाषा श्रीवादी, वीरेन्द्र सिंह , सुनील कुमार देलमिया, नीरज सिंह ठाकुर, प्रेम सिंह, विजय मंगल बगाना, निकिता शर्मा, संध्या पटेल, दिप्ति तोमर, स्मिता नायर, हरिनारायण सिंह, संदीप जायसवाल, पवित्रा कुराड़िया,

आराधना चन्द्रवंशी, महेश नरगावा, प्रकाश यादव, रवि कुमार सोलंकी, शैलेन्द्र कुमार मालवीय, सीमा बघेल, अंतिमबाला हटिला, दीपक डावर, लक्ष्मी परमार, आशा रावत, जसपाल सिंह, राजेन्द्र मौर्य, पल्लवी वर्मा, पूजा असाडे, कृतिका वर्मा ज्ञानसिंह मेवाड़ा, लखन सिंह जोंमर आदि शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
