Spread the love



आष्टा।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का गहन पुनरीक्षण,2003 के डाटा एवं वर्ष 2025 की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं के विवरण की मेपिंग के संबंध में प्रदेश के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश जारी किए गए थे जिसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर बालागुरु के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नितिन कुमार टाले की उपस्थिति में तहसील के सभाकक्ष में नगर के
मतदान केंद्रों के बीएलओ ने मतदाता सूची से मिलान का काम किया। विदित रहे कि 22 साल में आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 190 मतदान केंद्रों के स्थान पर 340 मतदान केंद्र हो गए और अब 35 नये मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं, 45 नगरीय क्षेत्र के बीएलओ ने 2003 की मतदाता सूची और 2025 की मतदाता सूची में दर्ज नामों से मिलान किया। बुधवार 17 सितंबर को जनपद पंचायत में 295 बीएलओ को दो पारियों में मिलान करने के लिए प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर प्रेमनारायण श्रीवास्तव एवं दीपक सेन द्वारा श्री टाले की उपस्थिति में दिया जाएगा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की विधानसभा क्षेत्र
आष्टा में फोटो निर्वाचक नामावली, 2025 के अंतिम प्रकाशन के विवरणों को गहन पुनरीक्षण ,2003 के मतदाताओं की सूची में अंकित विवरणों से मिलान करके मतदाताओं की संख्या ज्ञात की जाना है। उक्त कार्य हेतु टेबल टाप अभ्यास घर-घर सर्वेक्षण प्रारंभ होने से पूर्व पार्ट / बीएलओ स्तर पर एक टेबल टाप अभ्यास किया जाना चाहिए। अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नितिन कुमार टाले ने सभी उपस्थित बीएलओ से आगामी विशेष सविशेष गहन पुनरीक्षण की पूर्व तैयारी के रूप में विधानसभा क्षेत्र 157 आष्टा में गहन पुनरीक्षण 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नाम को वर्तमान 2025 की मतदाता सूची में दर्ज नाम से मिलान करने की कार्रवाई आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए करने हेतु आज नगर पालिका आष्टा के बीएलओ को दोनों पुनरीक्षण की सूचियां प्रदान कर उनसे उनका मिलान करने हेतु अनुलग्नक एक एवं दो पर जानकारियां तैयार कराई गई ।उक्त जानकारी एक्सेल शीट में तैयार कर दिनांक 19 सितंबर 25 तक जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित की जाना है। सभी बीएलओ से उक्त जानकारियां मैन्युअली तैयार कराकर इन्हें कंप्यूटराइज्ड करने हेतु अलग से ड्यूटी भी लगाई जा रही है।श्री टाले ने बताया कि आष्टा विधानसभा क्षेत्र में सन 2003 में 190 मतदान केंद्र थे और वर्तमान में 340 है ।अब 35 नये स्वीकृत होंगे। 45 नगरीय क्षेत्र के बीएलओ ने निर्देश अनुसार मिलान प्रारंभ किया।


मकान की गिनती भी होगी प्रत्येक भाग में मकान की कुल संख्या भी सही-सही गिनी जाना चाहिए ।जिन मकानों की गृह संख्या जीरो है उनकी संख्या पृथक से लिखी जानी चाहिए। सभी बीएलओ को अवगत कराया गया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर मतदाताओं के नाम अथवा वर्ष 2003 के एपिक नंबर के साथ सर्चिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ,जिससे बीएलओ द्वारा मतदाताओं के नाम ढूंढने में इसका उपयोग किया जा सकता है।
ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों 295 के बीएलओ का जनपद पंचायत आष्टा में 17 सितंबर को दो पारियों में प्रशिक्षण होगा ।प्रथम सुबह 11 से और दूसरा 2 बजे से मास्टर ट्रेनर प्रेमनारायण श्रीवास्तव एवं दीपक सेन प्रशिक्षण देंगे।अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नितिन कुमार टाले एवं नायब तहसीलदार आरती सौलंकी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!