Spread the love

आष्टा । आज दोपहर में आज आष्टा नगर में एक ऐसी घटना घटी जिसमे आश्चर्य किंतु सत्य यह है की घटना सोशल मीडिया पर वीडियो के रूप में तो है बाकी सब जगाह अज्ञात है ।


मामला ये है की बारिश कम होने से नपा ने पार्वती नदी के बहते पानी को संकट से निपटने रोकने हेतु शटर लगा दी । शटर लगते ही बहता पानी स्टोर होने लगा और अभी पुल के पास 3 से 4 फिट ही भराया होगा ।

आज कोई अज्ञात युवती ने अज्ञात कारणों के चलते पुल से पार्वती नदी में छलांग लगा दी । शायद अज्ञात कारणों से वो डूब कर अपनी जीवन लीला समाप्त करना चाहती थी । लेकिन एक अज्ञात युवक ने जैसे ही यह देखा उसने उक्त युवती को जो कूदने के बाद हाथ पैर मार रही थी को बचाने के लिये छलांग लगा दी।

और उक्त युवती की डूबने की योजना पर पानी मे ही पानी फेर कर उसे बचा लिया । इस दौरान उक्त घटना को देखने वालों की भी भीड़ जमा हो गई,कुछ लोगो ने वीडियो बना लिये । सोशल मीडिया पर डाल दिए वीडियो वायरल होते ही जानकारी पत्रकारों को लगी ।

मेने घटना की जानकारी,पुष्टि,युवती का नाम,नदी में कूदने का कारण बचाने वाले का नाम आदि आदि की जानकारी लेने के लिये पुलिस से चर्चा करने का तय किया ।

अब प्रश्न हमारे सामने यह था की फोन किस थाने को लगाये क्योकि पार्वती नदी के पुल का एक भाग अलीपुर के उधर का पार्वती थाना क्षेत्र में आता है और पार्वती नदी के पुल का दूसरा भाग पुराने बस स्टैंड की ओर का आष्टा थाना क्षेत्र में आता है । जबकि युवती बीच नदी में डूब रही थी,वही से उसे बचाया भी गया था ।

हमने पहले मोबाइल पार्वती पुलिस को लगाया,घटना हमे उनेह बताना पड़ी जबकि हमने उनसे घटना की जानकारी के लिये फोन लगाया था । जब उनेह घटना बताई तब उन्होंने बताया हमारे यहा तो ऐसी किसी घटना की कोई जानकारी नही है । फिर हमने सोचा चलो इस घटना की जानकारी आष्टा थाने को होगी जब वहां फोन लगाया तो वहां भी इस घटना की कोई जानकारी नही थी ।


फिर हमने खोज शुरू की। काफी प्रयास किये,प्रयास अभी वैसे जारी भी है । लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवती अज्ञात है,बचाने वाला अज्ञात है,घटना का कारण भी अज्ञात है,घटना स्थल दोनों थानों में से किस थाना क्षेत्र में आता है वो भी अज्ञात है,युवती किस स्थान,ग्राम या मोहल्ले की थी वो भी अज्ञात है,सबसे बड़ा प्रश्न ये है कि इतने सारे अज्ञात प्रश्नों का उत्तर भी अज्ञात है…?

मेने अपनी पत्रकारिता के लगभग 35 से 40 साल के लम्बे कार्यकाल में कभी ऐसी खबर नही देखी,सुनी,पढ़ी जिसमे सब कुछ सामने होने के बाद भी सब कुछ अज्ञात है..? वाकई में ये भी अजब ओर हजब ही है ।

नोट:-सभी चित्र वीडियो से स्क्रीन शॉट के लिये हुए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!