
आष्टा । कल शाम को एक बार फिर आष्टा अनुविभाग का थाना सिद्दीकगंज सुर्खियों में आ गया । एक युवक युवती थाने पहुचे ओर थाने आने का कारण बताया की की हम दोनों एक दूसरे से प्रेम करते है,हम दोनों तिरला जिला धार से आये है,हमे सुरक्षा चाहिये । पुलिस ने इन दोनों के नाम पते आदि लिये जिसमे युवती ने अपना नाम वंशिका ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी तिरला जिला धार की रहने वाली बताया एवं युवक ने अपना नाम देवेंद्र जोशी उम्र 22 वर्ष निवासी नीलबड़ थाना सिद्दीकगंज का बताया ।

जानकारी के बाद पुलिस ने जब तिरला थाने से जानकारी ली तो बताया गया कि थाने में कल गुमइंसान कायम है । पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी । बताया गया जब तक पुलिस ने इन दोनों को बैठने को कहा ।
इसी दौरान प्रेमी युगल युवक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया । जब इन दोनों ने उल्टियां करना शुरू की तब पुलिस के हाथ पांव फूल गये । बताया गया कि सिद्दीकगंज पुलिस तत्काल इन्हें सिद्दीकगंज के सरकारी अस्पताल ले गई हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने इन्हें आष्टा ले जाने को कहा । पुलिस तत्काल इनको ले कर आष्टा सिविल अस्पताल पहुची । ड्यूटी डॉक्टर ने जांच की जिसमे हालत गम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सीहोर रेफर कर दिया । खबर है की हालत चिंता जनक होने के कारण दोनों को भोपाल रेफर कर दिया गया है । जब इन दोनों को आष्टा लाये ओर हालत गम्भीर देखी तब मिली सूचना पर एसडीओपी आकाश अमलकर,नायब तहसीलदार मुकेश सांवले,टीआई आष्टा गिरीश दुबे भी सिविल अस्पताल पहुचे थे ।

अभी कुछ देर पहले जब हमने एसडीओपी आकाश अमलकर से इस मामले को लेकर जानकारी ली तब उन्होंने बताया की युवती का नाम वंशिका ठाकुर निवासी तिरला जिला धार की है तथा युवक का नाम देवेन्द्र जोशी निवासी ग्राम नीलबड़ आष्टा का है,युवक उधर ही नोकरी करता है दोनों में परिचय बड़ा और फिर वे इधर आ कर सिद्दीकगंज पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे थे । जब पुलिस ने तिरला पुलिस से संपर्क किया तो बताया कि उक्त युवती कल से गायब है,थाने में गुम इंसान कायम है । जब ये बैठे थे तभी युवती सिद्दीकगंज थाने के पिछले हिस्से में बने बाथरूम गई तभी इसने कुछ जहरीला पदार्थ सेवक किया । जब ये वापस लौटी तब उल्टियां करने लगी तभी पुलिस इन दोनों को अस्पताल ले कर पहुची
दोनों में से युवती की हालत चिंता जनक है ।
निश्चित थाना परिसर में आये युवक युवती द्वारा जहरीला पदार्थ का सेवन करना कई प्रश्न खड़े करता है ।

पुलिस की कितनी इस मामले में लापरवाही है.? ये जांच में ही स्पष्ट होगा । घटना के बाद एसडीओपी आकाश अमलकर सीधे अस्पताल से ही सिद्दीकगंज के लिये रवाना हुए एवं थाना प्रभारी से पूरी जानकारी ली,खबर है की फुटेज भी चेक किये गये है । देर रात्रि में एसपी भी सिद्दीकगंज थाने पहुचे थे । अब देखना होगा कि एसपी सीहोर इस मामले में क्या निर्देश देते है,क्या इस पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश होते है,इसका इंतजार है ।
