Oplus_131072
Spread the love

आष्टा। आष्टा नगर,सीहोर जिले में ही नही अपितु आस-पास के जिलों के सैकड़ो मरीजों का समय पर उपचार कर जीवन बचाने वाले ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हीरा दलोद्रिया को आज रविवार 14 सितंबर को प्रदेश की राजधानी भोपाल में एलएन विश्वविद्यालय द्वारा एक भव्य समारोह में होशंगाबाद नर्मदापुरम के सांसद दर्शनसिंह चौधर एवं भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा के हाथों “कम्युनिटी सर्विस अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें चिकित्सा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य और समाज के प्रति समर्पण के लिए प्रदान किया गया।

Oplus_131072


डॉ. हीरा दलोद्रिया ने दशकों से निःस्वार्थ,सेवा भाव से चिकित्सा के क्षेत्र में समुदाय की सेवा की है, जिससे कई लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। उनका यह योगदान समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। एलएन विश्वविद्यालय ने डॉक्टर दलोद्रिया के समर्पण, सेवा भावना और उत्कृष्ट चिकित्सकीय कार्यों को समर्पित करते हुए यह सम्मान समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। डॉ दलोद्रिया को एलएन विश्वविद्यालय द्वारा कम्युनिटी सर्विस अवार्ड से सम्मानित करने पर

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान, नपाध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा,पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार, डॉ अर्चना जीडी सोनी, डॉ प्रवीर गुप्ता, डॉ अमित माथुर, डॉ माधवी राय, डॉ एके जैन, डॉ भूपेंद्र परमार,डॉ अतुल उपाध्याय, विजया प्रसन्न बनवट,राहत अली सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!