Spread the love

सीहोर । पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार सम्‍पूर्ण जिले में दिनांक 11-12 सितम्बर की दरमियानी रात्रि में कॉम्बिंग गश्त की गई। रात भर पूरे जिले की पुलिस ना खुद सोई ओर ना ही गुंडे बदमाशो को सोने दिया ।


कॉम्बिंग गश्‍त में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों सहित 238 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की । कॉम्बिंग गश्‍त के दौरान पुलिस ने अपराधियों के घर-घर दबिश दी और रात 12 से सुबह 5 बजे तक पूरे जिले में कार्यवाही की गई । कॉम्बिंग गश्‍त के परिणाम स्वरूप
182 वारंटियों की गिरफ्तारी की गई जिसमें स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं ।

172 चिन्हित अपराधियों की सघन चेकिंग की गई जिसमें जिला बदर, निगरानी एवं गुंडा बदमाश शामिल हैं । 238 अधिकारी/कर्मचारियों की अलग-अलग टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई ।

“वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली कमान”

कॉम्बिंग गश्‍त से पहले सभी थानों की टीमों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ब्रीफ किया गया । पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला,थाना कोतवाली,

मंडी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत- थाना आष्टा एवं पार्वती, एसडीओपी सीहोर सुश्री पूजा शर्मा- थाना श्यामपुर, दोराहा,अहमदपुर, एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा-थाना शाहगंज,थाना कोतवाली में सीएसपी सीहोर डॉ अभिनंदना शर्मा एवं डीएसपी हेमंत पांडे तथा थाना आष्टा,जावर में एसडीपीओ आष्टा आकाश अमलकर भी उपस्थित रहे।


कांबिंग गश्त में जिन थानों ने सबसे अधिक सक्रियता दिखाई एवं वारंटी पकड़े उनमें
थाना कोतवाली-29 वारंटी


थाना इछावर- 16 वारंटी
थाना रेहटी एवं भैरूंदा – 15-15 वारंटी , थाना आष्टा एवं जावर 14-14 वारंटी ,थाना शाहगंज – 12 वारंटी पकड़े गये ।


अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण की द़ृष्टि से सम्पूर्ण जिले के थाना क्षेत्रों में प्रभावी रात्रि कॉम्बिंग गश्त की गई। कॉम्बिंग गस्त की टीमों को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा दिया जायेगा इनाम । उक्त कार्यवाही अपराध नियंत्रण की द़ृष्टि से आगे भी लगातार होती रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!