Spread the love

आष्टा । आष्टा में बीमा से वंचित किसानों ने आज तहसील कार्यालय में पहुंचकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । साथ ही हकीमाबाद,धनाना, लोरास कला, हीरापुर,टांडा,दुपाडिया, मालीखेड़ी,मुंदीखेड़ी,काजीखेड़ी, लखीमपुर,जाफराबाद,लसूडिया सुखा,चाचाखेड़ी,शंभूखेड़ी, पटरिया,मोलुखेड़ी,बेदाखेड़ी खामखेड़ा सेवदा सहित दर्जन भर ग्राम के किसानो ने तहसील कार्यालय आष्टा में पहुंच जंगी प्रदर्शन किया ।

किसानों ने अपनी बात रखते हुए एसडीएम एवं कृषि विस्तार अधिकारी से कहा कि पिछले साल पूरे क्षेत्र में कहीं पर भी सोयाबीन नहीं हुआ था । सर्वे भी हुआ लेकिन सरकार ने जो बीमा कुछ दिन पहले वितरित किया वह ऊंट के मुंह में जीरे जैसा है । किसी को ₹100 किसी को ₹500 जबकि इससे ज्यादा तो किसान की बीमा प्रीमियम का पैसा लगा है और हम गांव के किसानों को बीमा नहीं मिला है ।

हमारी मांग है की तत्काल हमारी फसल का बीमा राशि वितरण किया जाए एवं इस वर्ष भी अति वर्षा के कारण सोयाबीन में पीले मोजेक की बीमारी है । अतः कृषि विस्तार अधिकारी एवं पटवारी द्वारा सर्वे कर इस बार का बीमा भी जल्द दिलवाया जाए । किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तत्काल हमारी समस्या का हल नहीं निकाला और यदि बीमा वितरण नहीं किया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे जिसमें धरना प्रदर्शन बाजार बंद जैसे आंदोलन होंगे । जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की रहेगी । उक्त मांग को लेकर प्रमुख रूप से महेश मूँदीखेड़ी, मेहरवान सिंह मूँदीखेड़ी, रमेश मेवाड़ा, मोरसिंह सियाखेड़ी, ज्ञानसिंह मंडलोई, अनार सिंह हीरापुर,बनेसिंह सरपंच, इलकार राजपूत ,आत्माराम परमार ,देवराज परमार, प्रेम पटारिया, अख़लेश राजपूत, राहुल पटारिया, छोटे लाल जनपद,

महेश सेवदा, सजन यादव, दशरथ चेयरमैन, प्रवीण मेवाडा, कृपाल सिंह, महेंद्र मोलुखेडी, मश्रीलाल छपरी, महेंद्र मोलुखेडी, लखन सिंह, राकेश लसुलड़िया, मान सिंह, केदार सिंह ,देवकरण, विनोद मेवाड़, दिलीप पटेल, दोलत सिंह परवा, गजराज सिंह सरपंच मालीखेड़ी, प्रकाश पटेल, दशरत सिंह, देवेंद्र राजपूत, धीरप सिंह, अर्जुन सिंह आदि किसानों ने अपनी माँग रखी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!