Spread the love

आष्टा । आष्टा विधानसभा क्षेत्र में नई सोयाबीन की आवक आज से कृषि उपज मंडी आष्टा में प्रारंभ हो गई । आज प्रथम बार वर्तमान सीजन का नया सोयाबीन मंडी में बिक्री हेतु आया,

जो नीलामी में 4351/- रुपये प्रति कुंटल के भाव बिका । प्राप्त जानकारी अनुसार आष्टा तहसील के ग्राम आरोलिया के कृषक संतोष आज करीब 7 कुंटल नया सोयाबीन लेकर मंडी पहुंचे । नीलामी में नया सोयाबीन 4351/- रुपये प्रति कुंटल के भाव से बिका ।

आष्टा कृषि उपज मंडी की फॉर्म सचिन ट्रेडर्स ने उक्त सोयाबीन खरीदा । कृषक संतोष आज लगभग 7 कुंटल नया सोयाबीन लेकर मंडी पहुंचे थे । आज से नये सोयाबीन का आष्टा मंडी में श्री गणेश हुआ है और धीरे-धीरे इसकी आवक में वृद्धि की संभावना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!