
आष्टा । आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर जब से विधायक बने हैं तब से लेकर लगातार आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विभागों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं । उनका एक ही लक्ष्य है कि क्षेत्र का किस तरह भरपूर विकास हो । उसी कड़ी में वे लगातार विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा करने एवं विकास की योजनाओं को बनाने के निर्देश दे रहे है

आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने आज जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आष्टा विधानसभा क्षेत्र की आष्टा नगर पालिका एवं जावर तथा कोठरी नगर परिषद के विकास कार्यों एवं 2047 को सामने रख के विकास के प्लान बनाने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की ।

समीक्षा बैठक में पहुंचे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर का अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया । इसके पश्चात क्रमबद्ध तरीके से आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने नगर पालिका आष्टा एवं जावर तथा कोठरी नगर परिषद से आए मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं इंजीनियरों द्वारा तीनों निकायों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी । समीक्षा के दौरान विधायक ने निर्देश दिये कि आष्टा नगर पालिका आष्टा के नागरिकों को रामपुरा डैम से पानी आष्टा लाकर नागरिकों को जल उपलब्ध कराने एवं बुधवारा की जल भराव समस्या को हल करने तथा कोठरी में गर्मी में जल संकट समस्या का कैसे स्थाई हल किया जा सकता है आदि कार्यो को प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए ।

आष्टा नगर पालिका द्वारा उक्त दोनों योजनाओं को लेकर क्या स्तिथि है,क्या कार्य चल रहे हैं उसकी जानकारी दी गई । वही समीक्षा बैठक में कोठरी नगर परिषद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के बाद हर वर्ष गर्मी में कोठरी में जो जल संकट की गंभीर स्थिति बनती है उसका किस तरह से स्थाई हाल हो इसको लेकर भी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए । वहीं जावर नगर परिषद की ओर से बताया गया की कन्या खेड़ी डैम से जावर पानी ले जाने की योजना पर कार्य चल रहा है। इसी से उसका जल संकट का निदान होगा । आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने बताया कि आज समीक्षा बैठक में तीनों निकायों की समीक्षा की है तथा वर्तमान में मध्य प्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं एवं मदों से जो निर्माण और विकास के कार्य चल रहे हैं उनकी जानकारियां ली तथा आष्टा नगर को एवं जावर कोठरी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 2047 को सामने रख कर विकास परत योजना प्लान बनाने के भी निर्देश दिए

ताकि आने वाले समय में मध्य प्रदेश शासन से इन तीनों निकायों के लिए विशेष राशि स्वीकृत कराई जाने के प्रयास किये जायें तथा तीनो निकायों को स्मार्ट सिटी बनाने का जो वादा भारतीय जनता पार्टी ने किया है उसे पूर्ण किया जा सके । विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने बताया कि आज तीनों निकायों की समीक्षा की है तथा निर्देश दिए हैं कि वह दिए गए निर्देशों के तहत योजनाएं तैयार करें तथा जो जानकारियां अपूर्ण थी उन्हें पूर्ण कर जानकारियां लेकर पुनः 15 दिन बाद तीनों निकायों की पुनः समीक्षा की जाएगी ।

समीक्षा बैठक में विधायक ने 2028 में उज्जैन में होने वाले सिहस्थ को लेकर भी तीनो निकायों को निर्देश दिये कि हमारे क्षेत्र से हो कर उज्जैन जाने आने वालों को हम क्या सुविधाए दे सकते है,उनके ठहरने,भोजन,आदि की क्या व्यवस्थाए कर सकते है,बिजली,पानी,रोड आदि को लेकर भी योजना बनाये ताकि सरकार के समक्ष उक्त योजनाओं को प्रस्तुत किया जा सके ।

आज बैठक में एसडीएम नितिन टाले सहित आष्टा नगर पालिका के सीएमओ विनोद कुमार प्रजापति,जावर के सीएमओ हरीश कुमार सोनी, कोठारी नगर परिषद के सीएमओ नरेंद्रसिंह जाटव सहित तीनो निकाय के अन्य अधीनस्थ अधिकारी इंजीनियर आदि उपस्थित थे
