
आष्टा । आज जनसुनवाई में ग्राम पंचायत गोविंदपुरा के ग्राम निमत-हर्ज़ीपुरा की बड़ी संख्या में लाडली बहनाए विधायक कार्यालय पहुची । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अपने कार्यालय में पहली बार आई सभी लाडली बहनाओ को सासम्मान बैठाया उनको जल पान कराया और स्वयं उनके बीच मे पहुच कर उनकी समस्याओं को सुना उनकी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया ।

आई लाडली बहनाओ ने विधायक से मांग की की उनके ग्राम की प्राथमिक शाला का भवन जर्जर हो गया है,उसे नया बनवाया जाये, ग्राम में आंगनबाड़ी नही है उसे खुलवाया जाये, ग्राम में पेयजल की समस्या है एक बोर खनन कराया जाये, सड़क निर्माण कराये,बिजली पोल लगवाये, तथा ग्राम में चबूतरे का निर्माण कराया जाये ।

विधायक ने आई सभी लाडली बहनाओ को भरोसा दिया कि आप सब मेरी लाडली बहना है आपने जो भी समस्या बताई,मांग रखी वे सब मे पूरी करूंगा । विधायक ने सभी से पूछा की आपको हर माह लाडली बहना की राशि मिलती है,सभी ने बताया हा खाते में आती है । विधायक ने बहनाओ को बताया की अब जल्दी ही आपके खाते में लाडली बहना योजना की राशि 1250/- के स्थान पर 1500/- रुपये आयेगी ।

आज जनसुनवाई में कई ग्रामो से ग्रामीण विधायक कार्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुचे थे । स्मरण रहे प्रत्येक बुधवार को आष्टा विधायक अपने कार्यालय में सुबाह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनने,उनेह हल करवाने के लिये जनसुनवाई करते है । आज बुधवार को प्रातः 10 बजे से कार्यालय में उपस्तिथ रह कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर जो की हर बुधवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत उपस्तिथ रहते है ।

आज भी बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये। जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा की आपका जन सेवक होने के नाते आपकी समस्याओं को सुनना, हल करना मेरा धर्म है। आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा,जो मांग शासन स्तर की है उनेह वे शासन तक पहुचायेंगे।

मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने जानकारी देते हुए बताया की आज जनसुनवाई में आये ग्रामीणों ने विद्युत विभाग द्वारा जारी चालानी कार्यवाही निरस्त कराने,पुलिस द्वारा कार्यवाही कराने,
उच्च शिक्षा निःशुल्क प्रदाय कराने,
ग्राम नीमत हर्जीपुरा में
नवीन शाला भवन,पेयजल व्यवस्था,
सी.सी. रोड़ निर्माण कराने,वृद्धा पेंशन प्रदाय कराने,वृद्धा पेंशन की राशि 600 की जगह 1000 रूपये करने,कबीर आश्रम निर्माण हेतु सहायता राशि प्रदाय कराने,स्वैच्छिक स्थानान्तरण चाही गई स्थान पर नहीं होने से किया गया स्थानान्तरण निरस्त कराने,सहाकरी दुकान से प्रदाय किये जाने वाले चावल के स्थान पर गेहूँ प्रदाय कराने,आर्थिक सहायता राशि प्रदाय कराने,ट्रांसफार्मर स्थापित कराने, वृद्धा पेंशन राशि हेतु पंजीयन कराने,
पिछले चार पांच माह से बंद खाद्वान्न प्रदाय कराने,दिव्यांग हेतु स्कूटी पेट्रोल वाली प्रदाय कराने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। सभी आई शिकायतों एवं आवेदनों को सम्बंधित विभागों को निराकरण हेतु निर्देश दिये है । विभागों की आई समस्याओं को लेकर मौके से ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये,कुछ आवेदन निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को भेजे गये ।
“विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने गवाखेड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से मृत बुजुर्ग के निवास पहुच कर अर्पित की श्रद्धांजलि,मृतक के परिजनों को 4 लाख की सहायता एवं पत्नि को कल्याणी योजना का लाभ दिलाने की घोषणा की”

गत दिवस आकाशीय बिजली गिरने से मृत हुए ग्राम गवाखेड़ा निवासी स्वर्गीय श्री शंकरलाल बकोरिया के उत्तरकार्य में शामिल होने विधायक गोपालसिंह इंजीनियर आज ग्राम गवाखेड़ा पहुचे एवं स्वर्गीय शंकरलाल बकोरिया के असमय हुए दुखद निधन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर कहा की स्वर्गीय शंकरलाल जी का निधन निश्चित परिवार के लिये अपूर्णीय क्षति है । परिवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल 2.0 योजना अंतर्गत ₹4 लाख की राशि एवं उनकी धर्मपत्नी को कल्याणी योजना अंतर्गत ₹600 प्रतिमाह पेंशन शीघ्र शुरू करवाने के लिए उच्च अधिकारियों निर्देश दिए।

स्मरण रहे गत दिवस बारिश के साथ कड़ाके की बिजली कड़की थी ओर इस ही दौरान आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम गवाखेड़ा के जंगल मे मवेशी चरा रहे एक बुजुर्ग शंकरलाल सूर्यवंशी पिता हरलाल सूर्यवंशी गम्भीर रूप से झुलस गये थे । जिन्हें
सिविल अस्पताल ले कर आये थे, प्राथमिक उपचार के बाद उनेह भोपाल रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान उनका दुखद निधन हो गया था । आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर गवाखेड़ा पहुचे ओर स्वर्गीय श्री शंकरलाल सूर्यवंशी को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस दौरान सरपंच धर्मेन्द्र ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता भी साथ थे ।
