
सीहोर । कल रात को कोतवाली पुलिस की टीम को एक बड़ी सफलता मिली । मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मछली बाजार स्थित एक घर में दबिश दी जहां पर करीब 15 जुआरी जुआ खेलते पाए गए । जुआरियों के कब्जे से 27 हजार 250 रुपये नगदी जप्त किये गये । जिस पर थाना कोतवाली जिला सीहोर धारा 3/4 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा सभी थाना प्रभारी को इस हेतु निर्देश दे रखे हैं कि

अवैध शराब/जुआ/ सट्टा पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की जावे। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर दीपक शुक्ला के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं नगर पुलिस अधीक्षक डॉ अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविंद्र यादव के नेतृत्व मे थाना कोतवाली की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुखबीर द्वारा बताएं गए मछली बाजार स्थित एक मकान में दबिश दी गई जहां 15 जुआरी ताश पत्तों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे, जिनके कब्जे से 27,250/ नगदी, ताश के पत्ते जप्त कर थाना कोतवाली में धारा 3/4 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया |
पकड़े गए आरोपियों के नाम

- आमिर उर्फ रहमान पिता लाइक नि.कसाई मंडी 2. मोहम्मद इमरान पिता इकबाल निवासी बद्री महल 3. मोहम्मद फुकरान पिता मोहम्मद इदरीश निवासी कोतवाली चौराहा 4. मोहम्मद फैजान पिता मोहम्मद कयूम इंग्लिश पूरा 5.मोहम्मद जावेद पिता हमिल कुरेशी निवासी बद्री महल,6. मोहम्मद उमर कुरैशी पिता उस्मान मोहम्मद निवासी कसाई मंडी 7. साबिर पिता नसरू निवासीगल्ला मंडी 8. अमीन पिता रहीस निवासी इंग्लिश पुरा 9. अनस पिता असलम निवासी मछली बाजार 10. फराज रंगरेज पिता आसिफ निवासी मछली बाजार 11. नाजिम पिता शाकिर निवासी मछली बाजार, 12. अजहर पिता असलम निवासी मछली बाजार 13. मोहम्मद मुजाहिद पिता मोहम्मद समद निवासी पलटन एरिया 14. मोहम्मद अशरफ पिता असगर अली निवासी छावनी 15. मोहम्मद आमिर पिता अनवर निवासी आनंद डेयरी है। इस मामले में निरीक्षक रविंद्र यादव,उप निरीक्षक कौशलेंद्र सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक कपिल, प्रधान आरक्षक मनोज, प्रधान आरक्षक रामबाबू वर्मा, आरक्षक शुभम आरक्षक जितेंद्र, आरक्षक अर्जुन, आर. अर्जुन अंगुरिया, आरक्षक हमीर, आरक्षक दीपक,आरक्षक अशोक,की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
