Spread the love

सफलता की कहानी…
थाना पार्वती अंतर्गत चोरी हुए आईसर ट्रक को 12 घंटे में किया बरामद,अब आरोपियों की तलाश जारी

आष्टा । दिनांक 09/09/2025 को फरियादी मेंहबूब, पिता वली मोहम्मद, निवासी अलीपुर द्वारा थाना पार्वती में सूचना दी कि उनकी आयशर गाड़ी क्रमांक MP 09 GH 2408 को अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिया गया। इस पर थाना पार्वती में अपराध क्रमांक 309/25 धारा 303 (2) बी एन एस पंजीबद्ध किया गया। संपत्ति संबंधी अपराधों में पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला द्वारा गंभीरता और तत्परता से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरि सिंह परमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल एवं आसपास के रास्तों पर लगे CCTV कैमरों की जाँच की गई एवं मुखबिरी के माध्यम से गहन जांच-पड़ताल की गई। कलेक्ट किये फुटेज से ज्ञात हुआ कि चोर जो बाइक पर आये थे ने ट्रक को चुरा कर चौपाटी की ओर गये,चौपाटी से वे सीहोर मार्ग की ओर रवाना हुए।


जांच के दौरान पता चला कि आरोपीयों ने चोरी की गई आयशर ट्रक को सीहोर दरबार ढाबा के सामने छोड़ दिया था। सक्रिय कार्यवाही के परिणामस्वरूप,12 घंटे के भीतर आयशर गाड़ी को बरामद किया गया। आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए हैं। वर्तमान में आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु सघन तलाश जारी है। सूत्र आरोपियों की संख्या दो से तीन बता रहे है । उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक अजय जोझा, सहायक उपनिरीक्षक हरेश सोनी, प्रधान आरक्षक दिनेश कुमार, प्रधान आरक्षक सुनील यादव, आरक्षक नितिन वर्मा, आरक्षक शैलेंद्र पटेल एवं आरक्षक चंद्रभान सेन सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!