Spread the love

आष्टा । वन विभाग आष्टा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर धर्मपुरी बीट के आरक्षित वन क्षेत्र कमपर्टमेंट 143 से लगे क्षेत्र में वन्यप्राणी के अवैध शिकार की सूचना रेंजर आष्टा द्वारा गठित टीम ने जंगल की ओर से जंगली सूअर शेड्यूल 2 वन्यप्राणी के 50 किलो मांस के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया , शेष 2 आरोपी भागने में सफल रहे जिनकी तलाश जारी है। रेंजर नवनीत झां ने जानकारी देते हुए बताया की


आरोपियों के पास से 1 धारदार हथियार भी जब्त किया गया।
आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह जंगली सुअर के मांस को खाने के लिए अन्य साथियों के साथ लेकर जा रहे थे। आरोपियों द्वारा प्रथम दृश्यता बयान में वन्यप्राणी को बिजली के करंट द्वारा मारना बताया गया तथा अन्य 3 हथियार जिनके द्वारा वन्यप्राणी को काटकर बोरो में भरा गया था, उन्हें उनके द्वारा रामपुरा डेम में फेक दिया गया।
दोनों आरोपियों के नाम

कमल/ पांडुलाल निवासी पीथापुरा उम्र 49 वर्ष, अजय / गोपाल सिंह उम्र 31 निवासी पीथापुरा होना बताया गया है। दोनों आरोपियों को पूछताछ उपरांत न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर से न्यायालय द्वारा जमानत याचिका खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रेंजर नवनीत झा ने बताया कि वन और वन्य प्राणी राष्ट्र की अनमोल धरोहर है उनका संरक्षण और सुरक्षा करना हमारा न सिर्फ शासकीय दायित्व है बल्कि संवैधानिक नैतिक कर्तव्य भी है।अवैध शिकार में शामिल अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जब रेंजर से पूछा गया कि खबर तो ऐसी आई थी की जप्त मांस किसी ओर वन्य प्राणी का है,

तब रेंजर ने बताया कि जप्त मांस को देहरादून की लैब जांच हेतु भेजा जा रहा है,जांच के बाद पूरी तरह स्पष्ट होगा कि उक्त जप्त मांस किस प्राणी का है । पकड़े आरोपी तो उक्त जप्त मांस जंगली सूअर का ही बता रहे है । उक्त घटना में परिक्षेत्र सहायक छगन सिंह भिलाला, बीटगार्ड जितेंद्र ठाकुर, विजय वर्मा, फैजल बर्नी, राहुल परमार, देवेंद्र ठाकुर आदि की सहारहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!